Print this page

ब्रेकिंग न्यूज नगरी पुलिस ने धर दबोचा, 41 नग हीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार मोटर सायकिल से कर रहे थे तस्करी

  • Ad Content 1

धमतरी/ नगरी/ शौर्य पथ

धमतरी जिले के नगरी थाना अंतर्गत हीरा तस्करी कर रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार
गरियाबंद जिले के देवभोग हीरा खदान से हीरे की तस्करी कर रहे 2 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों के कब्जे से 41 नग हीरा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार गरियाबंद के देवभोग खदान से हीरे की चोरी कर तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. तस्करों द्वारा ग्राहकों की तलाश में नगरी की तरफ आने की जानकारी मिलते ही एसडीओपी नगरी नीतीश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में टीआई एन एस ठाकुर ने पूरी टीम के साथ नगरी सांकरा मोड़ में मुक्तिधाम के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी।

सुबह-सुबह एक बाइक रास्ते में आता हुआ दिखाई दिया। बाइक में दो युवक सवार थे, जिनसे पूछताछ करने पर युवकों ने अपना नाम गोपीचंद मरकाम (32 वर्ष) ग्राम गहनासियार नगरी और बलिराम मेश्राम (30 वर्ष) राम धवलपुर थाना मैनपुर गरियाबंद का होना बताया. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 41 नग हीरा बरामद हुआ. जिसे वे ग्राहकों के पास खपाने के लिये लेकर आ रहे थे

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर