Print this page

23 वर्षी नवविवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की

  • Ad Content 1

नगरी थाना अंतर्गत का मामला


थाना नगरी क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्र 01 डीही पारा निवासी, नवविवाहिता महिला कला बाई कोसरे ,पति दीपक कोसरे उम्र 23 वर्ष द्वारा दिनांक 19/04/21 के करीब 7ः30 बजे अपने घर के कमरे के म्यार से दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया है
मृतिका की शादी 10 माह पूर्व समाजिक रीति रिवाज से पति दीपक कोसरे, पिता झाड़ूराम के साथ हुई थी दोनो वर्तमान मे एक साथ रह रहे थे।
मृतिका के ससुर झाड़ूराम कोसरे की सूचना पर थाना नगरी में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर