Print this page

ब्रेकिंग न्यूज दो मोटरसायकल की आमने सामने टक्कर,तीन युवक घायल,एक कि हालत अत्यंत गम्भीर

  • Ad Content 1

धमतरी/शौर्यपथ

दुगली सिंगपुर मार्ग में दो मोटर सायकिल की आमने सामने भिड़ंत की खबर आ रही है।जिसमे तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए हैं।एक युवक अत्यंत गंभीर रूप से घायल है ।अन्य दो की हालत भी गम्भीर नजर आ रही है।मोटर सायकिल क्रमांक CG04 LS 9487 व CG05 AE6588 में आमने सामने टक्कर हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक युवक नगरी थाना अंतर्गत ग्राम हरदीभाटा का है।अन्य की पहचान अभी नही हो पाई है।फिलहाल घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 03 June 2020 22:56
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर