Print this page

नगरी वि.ख. में रेत व मुरूम का धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन

  • Ad Content 1

कार्रवाई नहीं होने से तस्करों का हौसला बुलंद

धमतरी /शौर्य पथ

नगरी विकास खण्ड में खनिज संपदाओ की तस्करी व चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा बेखौफ होकर रेत, मुरुम व अन्य खनिज संपदाओं की चोरी की जा रही है। बावजूद इसके तस्करी पर लगाम लगाने खनिज विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। विभाग की अनदेखी की वजह से तस्करों के हौसले बुलंद है।
विकासखंड के ग्राम सिहावा, रतावा ,भुरसीडोंगरी के अलावा ग्राम पंचायत भोथली के जंगल गीतकारमुड़ा हो या गोरेगांव, भैंसामुड़ा, मुनाईकेरा या अभयारण्य क्षेत्र के जंगलों के नदियों का रेत तस्कर बेखौफ सीना छलनी कर रहे हैं।

हरदीभाटा ,मुकुंदपुर , सांकरा फरसिया और आसपास के कई इलाकों में मुरूम तस्कर बिंदास धरती का सीना चीर रहे हैं।
इन पर कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर