Print this page

अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे देसी महुआ शराब के साथ आरोपी रंगे हाथ पकड़ाया*

  • Ad Content 1

देसी हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब के अवैध बिक्री के संबंध में प्राप्त मुखबिर सूचना में थाना कोतवाली पुलिस धमतरी द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली से सहायक उप निरीक्षक संतोष कोमरा एवं आरक्षक रंजीत कुर्रे मनोज साहू द्वारा तत्काल दुर्गा चौक जालमपुर वार्ड धमतरी के पास गवाहों के साथ घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पीले रंग के कपड़ा थैला में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे देसी महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। जिसके कब्जे से पीले रंग के पट्टीदार कपड़ा थैला में 09 पॉलीथिन पैकेटों में भरी देसी महुआ शराब कुल 4500 मिलीलीटर जुमला कीमती 1800/- रुपए को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। मौके पर आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए *आरोपी डोमन यादव पिता घनश्याम यादव उम्र 25 वर्ष साकिन बजरंग चौक जालमपुर वार्ड धमतरी, जिला धमतरी* को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

     धमतरी पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Rate this item
(0 votes)
राज शेखर नायर

Latest from राज शेखर नायर