आगरा उत्तरप्रदेश /शौर्यपथ/
आगरा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैच के बाद यह घटना सामने आई जिसमें राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की गई थी. इस बारे में हमें एक शिकायत मिली और एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया."
ये तीनों आरोपी आगरा के राजा बलवंत सिंह कॉलेज के इंजीनियरिंग के छात्र हैं. अर्शीद यूसुफ और इनायत अल्ताफ शेख अपने कॉलेज के तीसरे वर्ष में हैं, जबकि शौकत अहमद गनई चौथे वर्ष का छात्र है.
इन तीनों पर उन पर धर्म और साइबर-आतंकवाद के आधार पर समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट से संकेत मिलता है कि उन्हें देशद्रोह के आरोपों का भी सामना करना पड़ सकता है.
कॉलेज ने सोमवार को तीनों छात्रों को यह कहते हुए निलंबित कर दिया था कि वे भारत-पाकिस्तान मैच के बाद "पाकिस्तान के पक्ष में स्थिति पोस्ट कर अनुशासनाहीनता के कार्य में शामिल" पाए गए थे. इसी मामले में उत्तर प्रदेश में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से तीन गिरफ्तारी बरेली में और एक लखनऊ में हुई है.
आगरा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "मैच के बाद यह घटना सामने आई जिसमें राष्ट्र विरोधी टिप्पणी की गई थी. इस बारे में हमें एक शिकायत मिली और एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया." .
कॉलेज में कथित तौर पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाली नारेबाजी की खबर जानकर दक्षिणपंथी समूह के कई नेता बिचपुरी स्थित कॉलेज परिसर पहुंचे गए और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहां मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से बीजेपी और दूसरे गुट के नेताओं की भिड़ंत हो गई.