Print this page

"विपक्ष अजमल कसाब को लेकर चिंतित": उज्ज्वल निकम का मजाक उड़ाने पर देवेंद्र फडणवीस

  • Ad Content 1

नई दिल्ली /शौर्यपथ /महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई उत्तर मध्य निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के पसंदीदा उम्मीदवार को लेकर आज विपक्ष के साथ विवाद में शामिल हो गए. पिछले कुछ दिनों से पूर्व विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम की घोषणा से विवाद खड़ा हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा सांसद पूनम महाजन का टिकट काटकर नए नाम की घोषणा की थी. फडणवीस ने कहा कि विपक्ष "अजमल कसाब को लेकर चिंतित है और निकम को निशाना बनाकर आतंकवादियों का समर्थन करना चाहता है."
कांग्रेस ने सबसे पहले भाजपा की पसंद का मजाक उड़ाया था. वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा ने ऐसे उम्मीदवार को चुना है, जिसका ''26/11 के आतंकवादी अजमल कसाब को जेल में बिरयानी परोसे जाने का झूठ अतीत में उजागर हो चुका है.''
फडणवीस ने कहा कि विपक्ष "अजमल कसाब को लेकर चिंतित है" और उज्जवल निकम को निशाना बनाकर आतंकवादियों का समर्थन करना चाहता है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस दावा कर रही है कि उज्ज्वल निकम ने कसाब का अपमान किया. कसाब ने शहर को आतंकित किया और कांग्रेस कसाब को लेकर चिंतित है. महायुति उज्ज्वल निकम का समर्थन कर रही है और एमवीए कसाब का समर्थन कर रही है. अब आप तय करें कि आपको किसे वोट देना चाहिए."
2008 में मुंबई पर हमला कर 166 लोगों की हत्या करने वाले 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों में से अजमल कसाब एकमात्र जीवित पकड़ा गया था. उसे लगभग चार साल तक मुंबई की जेल में रखा गया और नवंबर 2012 में पुणे में फांसी दे दी गई. 2009 में, तत्कालीन सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने घोषणा की थी कि कसाब ने जेल में बिरयानी मांगी थी, लेकिन विशेष अदालत के सवालों के बाद उन्होंने कहा था कि यह उनकी मनगढ़ंत कहानी है.
उज्ज्वल निकम ने मीडिया से कहा था, ''कसाब ने कभी बिरयानी की मांग नहीं की और सरकार ने उसे कभी बिरयानी नहीं परोसी. मामले की सुनवाई के दौरान कसाब के पक्ष में बन रहे भावनात्मक माहौल को तोड़ने के लिए मैंने यह साजिश रची थी.''

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ