नामांकन रैली को लेकर अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रशासन मुस्तैद
पीएम नरेंद्र मोदी का नामांकन से पूर्व संध्या वाराणसी में 6 किलोमीटर लम्बा रोड शो
नई दिल्ली / शौर्यपथ /
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम (13 मई) को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया . भाजपा के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी गंगा में डुबकी भी लगाएंगे.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, जहां लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.
नामांकन में पहुंचेंगे 18 मंत्री, 12 सीएम सहित कई दिग्गज नेता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे. इससे पहले वह सुबह अस्सी घाट पर स्नान और ध्यान भी लगाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में अलग-अलग प्रदेशों के कुल 12 मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा 18 से अधिक कैबिनेट मंत्री सहित 36 वीआईपीयों का आगमन निर्धारित है. बीजेपी ने पीएम मोदी के नामांकन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने अपने सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी में शक्ति प्रदर्शन के साथ पीएम मोदी के नामांकन को पूर्ण कराने की खास तैयारी की है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई को वाराणसी में होने वाले नामांकन में कुल 12 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के डॉ मोहन यादव, राजस्थान के भजनलाल शर्मा, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नयाब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग शामिल हैं. इसके अलावा केंद्र सरकार में शामिल 18 से अधिक मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के तकऱीबन सभी मंत्री साथ ही 36 से अधिक वीआईपी पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए काशी पहुंचेंगे.
गेंदे और गुलाब के फूलों से हो रही सजावट
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी के काशी रोड शो के तकरीबन 6 किलोमीटर मार्ग को भव्य रूप में सजावट का रूप दिया गया था . हजारों किलो गेंदे और गुलाब के फूल से पूरे मार्ग सजा हुआ था . इसके अलावा क्च॥ से काशी विश्वनाथ धाम तक के इस प्रमुख मार्ग पर लघु भारत की भी झलक देखने को भी मिली . 11 बीट के अंतर्गत बनाए गए 10 पॉइंट पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी संस्कृति से आने वाले लोग अपनी परंपरागत अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया .
पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो शुरू किया लेकिन इसके पहले उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो शुरू किया लेकिन इसके पहले उन्होंने मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान लोगों ने फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया. मोदी मंगलवार को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. लेकिन इसके पहले उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी भगवा कुर्ता और सफेद सदरी पहनकर विशेष और खुले वाहन पर सवार हुए. इस वाहन पर उनके साथ उप्र के मुख्?यमंत्री योगी आदित्?यनाथ भी सवार हुए. सोमवार की शाम को मोदी का रोड शो मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट होते हुए आगे बढ़ा. मोदी दोनों हाथ जोड़कर लोगों के अभिवादन का जवाब दे रहे थे. लोगों ने फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया.