नई दिल्ली / शौर्यपथ /महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूटीबी) नेता उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका एनडीए में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बीजेपी के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है। महाराष्ट्र में अभी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी बाकी है। लेकिन इसी बीच उन्होंने तमाम अटकलों को अफवाह बताया है। पीएम मोदी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे उनके दुश्मन नहीं हैं। जिसके बाद उद्धव ने कहा है कि उनके दिमाग में भ्रम के अलावा कुछ नहीं पता लगता।
पीएम ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर उद्धव पर कोई भी संकट आता है, तो सबसे पहले वे ही मदद करने जाएंगे। जिसके बाद उद्धव ने कहा है कि पीएम ने उनको नकली संतान कहा था। वे कैसे ऐसे आदमी के पास जा सकते हैं? जिन्होंने उनकी पार्टी को नकली शिवसेना कहा हो। उनकी पार्टी के 40 गद्दारों के लिए सभी दरवाजे बंद किए जा चुके हैं। अगर उनकी दोबारा सरकार आई, तो शिंदे सरकार की खामियों की जांच करेंगे।
धारावी पुनर्विकास योजना पर उद्धव ने उठाए सवाल
उद्धव ने धारावी पुनर्विकास योजना को लेकर भी सवाल खड़े किए। कहा कि इस परियोजना को देने के लिए अडानी ग्रुप के लिए नियम तो नहीं बदले गए, इसकी समीक्षा करवाएंगे। एमएमआरडीए पर भी उद्धव ने निशाना साधा। कहा कि मुंबई में ठीक से काम हो नहीं रहा, अब उनको बाहर के भी प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं। उद्धव ने कहा कि वे पीएम की टिप्पणियों की आलोचना करते हैं। उद्धव ने कहा कि उन्होंने 13 सीटों पर ज्याद प्रचार किया है। यहां 20 मई को वोटिंग है। उम्मीद है कि सभी उनकी झोली में होंगी। दो कार्यकाल से मोदी सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। लोग उनसे तंग आ चुके हैं।