Print this page

प्रधानमंत्री बनते ही कितनी बढ़ी संपत्ति ? आज कितने अमीर हैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी

  • Ad Content 1

   नई दिल्ली / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस हलफनामे में पीएम ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है। पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 3 करोड़ 2 लाख 6 हजार 889 रुपये बताई है। वहीं, 2019 के नामांकन में पीएम ने अपनी कुल संपत्ति 2 करोड़ 51 लाख रुपये बताई थी। 2014 के चुनाव में मोदी ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ 65 लाख रुपये दर्शाई थी। 10 साल में पीएम की संपत्ति में लगभग 1 करोड़ 37 लाख 6 हजार 889 रुपये का इजाफा हुआ है।
 पीएम की ओर से इस बार दिए हलफनामे में जिक्र किया गया है कि उनके पास न तो कोई कार है। न ही खुद का घर। सिर्फ खाते में 52920 रुपये कैश है। गुजरात की राजधानी गांधीनगर के स्टेट बैंक में उनका खाता है। जिसमें 73304 रुपये जमा है। वहीं, वाराणसी एसबीआई शाखा में उनके पास 7 हजार रुपये जमा है। मोदी के नाम पर स्टेट बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये की एफडी है।
  पीएम ने पिछली पांच साल की आय का भी ब्योरा दिया है। जिसमें बताया है कि उनकी 2018-19 में उनकी आय 11 लाख 14 हजार 230, 2019-20 में 17 लाख 20 हजार 760 और 2020-21 में 17 लाख 07 हजार 930 रुपये थी। वहीं, 2021-22 में 15 लाख 41 हजार 870 और 2022-23 में 23 लाख 56 हजार 080 रुपये रही है। पीएम मोदी ने गुजरात बोर्ड से 1967 में एसएससी क्लीयर करने का जिक्र किया है। 1978 में डीयू से बैचलर ऑफ आट्र्स की डिग्री ली।
  गुजरात यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हैं मोदी
वहीं, 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री लेने का जिक्र पीएम ने किया है। पीएम ने अपने पास सोने की 4 अंगूठियां होने की बात कही है। जिनको उन्होंने सहेजकर रखा है। इन्हें पहनते नहीं हैं। इनकी कीमत लगभग 2 लाख 68 हजार रुपये बताई गई है। पीएम ने हलफनामे में जशोदाबेन को पत्नी बताया है। नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम के पास 9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं।
 

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ