Print this page

नोएडा के 'रईसजादे' की करतूत वायरल एमिटी यूनिवर्सिटी के पास लड़कियों को रोज करता है परेशान

  • Ad Content 1

  नई दिल्ली/शौर्यपथ /नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी  के पास एक 'रईसजादे' की करतूत वायरल हो गई है. अपने काले रंग की जीप में बैठकर वह यूनिवर्सिटी जा रहे छात्रों और खासकर लड़कियों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. गौरव नागर नाम के एक शख्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है. वीडियो देख यूपी पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मगर, अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक्स यूजर रईसजादे पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे हैं.
एक्स पर गौरव नागर नाम के एक यूजर ने घटना का वीडियो डालते हुए लिखा, "HR30Z4504 नंबर की काले शीशों की यह गाड़ी नोएडा एमिटी यूनिवर्सिटी के पास खतरनाक स्टंट करके आए दिन लोगों की जान जोखिम में डालती है. लड़कियों को छेड़ने और परेशान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्व समाज का नाम भी खराब करते हैं." साथ ही एक्स यूजर ने यूपी पुलिस और नोएडा पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की.
लोग कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग
एक्स यूजर के ट्वीट के बाद यूपी पुलिस की तरफ से री-ट्वीट आया. यूपी पुलिस ने नोएडा ट्रैफिक को टैग करते हुए मामले पर वैधानिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, मगर इसके बाद री-ट्विट्स की बाढ़ आ गई. लोग नोएडा ट्रैफिक को मामला दिए जाने पर सिर्फ चालान काटकर मामले को निपटाने पर रोष जताने लगे. विनय गुर्जर नाम के एक शख्स ने कहा, "चालान काट कर पल्ला झाड़ना ठीक नहीं है. कार बरामद कर, सीज कर, उस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उसके उपर निरोधात्मक कारवाई तो कम से कम होनी चाहिए, क्योंकि अगर कानूनी कारवाई में ढील होगी तो ये किसी की जान ले बैठेगा और पुलिस जिम्मेदार होगी."

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ