Print this page

अरुणाचल प्रदेश में किस पार्टी की होगी जीत? क्‍या है पब्लिक मूड

  • Ad Content 1

नई दिल्ली/शौर्यपथ /अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव  को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं. 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए यहां पर लोकसभा चुनाव के साथ वोटिंग हुई थी. सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 60 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीटें निर्विरोध जीत चुकी है. शेष 50 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती राज्य के 24 केंद्रों पर रविवार को होगी. वहीं लोकसभा चुनाव की मतगणना 25 केंद्रों पर चार जून को होगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने कहा कि इस बार हमने एक जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना एक साथ कराने का फैसला किया है और दोपहर तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना की जानकारी प्रसारित करने के लिए सभी मतगणना केंद्रों में मीडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
विधानसभा चुनाव में कुल 133 उम्मीदवार मैदान में थे जबकि लोकसभा की दो सीटों पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे.
अरुणाचल पश्चिम संसदीय सीट पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नबाम तुकी सहित आठ उम्मीदवार मैदान में हैं.
मौजूदा भाजपा सांसद तापिर गाओ और राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष बोसीराम सिरम सहित छह उम्मीदवार अरुणाचल पूर्व लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ