नई दिल्ली /शौर्यपथ /तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई का एक वायरल वीडियो इस दावे के साथ विवादों में बना हुआ है कि इसमें अन्नामलाई हिंदू राष्ट्रवादी विचारक वीडी सावरकर का अपमान करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अन्नामलाई को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "सावरकर, उनके बारे में आमतौर पर कहा जाता है कि उन्होंने अंग्रेजों के जूते चाटे." (तमिल से अनुवादित)
11 सेकंड के वीडियो क्लिप में तमिल में लिखा था, 'मेमना सच उजागर कर रहा है. (तमिल से अनुवादित)' वीडियो क्लिप में मलयालम फिल्म 'कालापानी' का एक दृश्य भी शामिल है, जिसमें अभिनेता मोहनलाल एक ब्रिटिश अधिकारी के जूते चाटते हुए नजर आ रहे हैं, और बता रहे हैं कि वीडियो में अन्नामलाई कथित तौर पर सावरकर के बारे में क्या कह रहे थे.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि अन्नामलाई ने बीजेपी में शामिल होने से पहले सावरकर के बारे में टिप्पणी की थी. कैप्शन में लिखा था, "मैं दो दिनों से इस वीडियो की तलाश कर रहा था. बीजेपी में शामिल होने से पहले आदु अन्नामलाई! (तमिल से अनुवादित)"
एक अन्य एक्स यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "मेमने ने सावरकर के बारे में सच्चाई बताई है..."