Print this page

संचार मंत्री ने प्रदाताओं से गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने को कहा

  • Ad Content 1

   नई दिल्‍ली/शौर्यपथ /दूरसंचार मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से ऐसे सभी आवश्‍यक उपाय करने को कहा है जिससे नागरिकों के लिए गुणवत्‍तापूर्ण दूरसंचार सेवाएं सुलभ होना सुनिश्चित हो। श्री सिंधिया ने कल नई दिल्‍ली में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं संबंधी नवगठित हितधारक सलाहकार समिति के साथ दूसरी बैठक की। इस बैठक का मुख्‍य उद्देश्‍य भारत की दूरसंचार प्रणाली के भविष्‍य को दिशा देना और सहयोगपूर्ण नीति निर्माण के लिए हितधारकों को शामिल करना था। श्री सिंधिया ने सेवाओं की गुणवत्‍ता से जुड़े मुद्दों और इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के भारत के 6जी दृष्टिकोण के बारे में चर्चा की। बैठक के दौरान दूरसंचार सेवा प्रदाताओं ने देश में शत-प्रतिशत ब्रॉडबैंड कवरेज के लिए निवेश को प्रोत्‍साहित करने के वास्‍ते समर्थन कारी नीति बनाए जाने की मांग की।   

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ