Print this page

नेपाल में हुई सड़क दुर्घटना के बाद केंद्रीय राज्‍य मंत्री रक्षा खडसे काठमांडू पहुंचीं

  • Ad Content 1

  नई दिल्ली /शौर्यपथ /नेपाल के तनाहुन जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों और घायलों को भारत लाने के कार्य की निगरानी के लिए युवा कार्य और खेल राज्‍य मंत्री रक्षा खडसे नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच गई हैं। काठमांडू में भारतीय दूतावास के अनुसार इस दुर्घटना में 27 भारतीयों ने जान गंवाई है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में सुश्री खडसे ने कहा कि उन्‍होंने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्‍तव और नेपाल विदेश मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव ब्रिघु धुंगाना के साथ बचाव अभियान और आगे की कार्रवाई के बारे में चर्चा की। महाराष्‍ट्र सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना का विमान बस दुर्घटना में मारे गए महाराष्‍ट्र के श्रद्धालुओं के शवों को भारत लाएगा।
   युवा कार्य और खेल मंत्री दुर्घटना में घायल लोगों को देखने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्‍पताल भी गईं। काठमांडू में भारतीय दूतावास घायलों के उपचार और मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर को जल्‍द से जल्‍द भारत लाने के लिए स्‍थानीय अधिकारियों और अस्‍पताल प्रबंधन के लगातार संपर्क में है। दूतावास ने चौबीसों घंटे काम करने वाले आपात टेलीफोन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर है – 9 7 7-9 8 5 1 1 0 7 0 2 1,  977-9 8 5 1 3 1 6 8 0 7  और 977-9 7 4 9 8 3 3 2 9 2 .
  महाराष्‍ट्र सरकार के अनुरोध पर भारतीय वायुसेना का विमान बस दुर्घटना में मारे गए महाराष्‍ट्र के श्रद्धालुओं के शव भारत लाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्‍यक्‍त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारतीय दूतावास प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता कर रहा है। उन्‍होंने शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्ति की और घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की।  

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ