नई दिल्ली /शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी 2 सितम्बर से एक सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। नई दिल्ली में आज मीडिया को जानकारी देते हुए भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि मौजूदा सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता नवीनीकृत कराने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो सितम्बर को पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से अपनी सदस्यता प्राप्त करेंगे। इसके बाद पूरे देश में सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। श्री तावड़े ने बताया कि भाजपा के संविधान के अनुसार सदस्यता अभियान प्रत्येक पांच से छह वर्ष में नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितम्बर को सम्पन्न होगा।