नई दिल्ली /शौर्यपथ /केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमिता सचिव अतुल कुमार तिवारी ने कहा है कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज नई दिल्ली में किशोरियों और महिलाओं को सशक्त बनाने पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय तथा महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इन मुद्दों से निपटने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
केन्द्रीय महिला और बाल विकास सचिव अनिल मलिक ने कहा कि समझौता ज्ञापन के तहत दोनों मंत्रालय महिलाओं को गैर-पारंपरिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं।