Print this page

रेलवे की ओर से वंदे मेट्रो का नाम बदला गया, जानें नया नाम

नई दिल्ली/शौर्यपथ /रेलवे ने वंदे मेट्रो का नाम बदल कर नमो भारत रैपिड रेल कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले गुजरात वासियों को देश की पहले नमो भारत रैपिड रेल की सौगात देने जा रहे हैं. रेलवे की तरफ से वंदे मेट्रो का नाम बदल दिया गया है.
आज पीएम मोदी द्वारा वंदे मेट्रो के उद्घाटन से पहले नामकरण किया गया है. इसके बाद अब वंदे मेट्रो को नमो भारत रेपिड रेल के नाम से जाना जाएगा.
क्या होगा नमो भारत रैपिड रेल का किराया
भारत में रोजाना करोड़ो यात्री ट्रेन में सफर करते हैं. इसी बीच गुजरात को आज नमो भारत रैपिड रेल की सौगात मिल रही है. यह ट्रेन गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक चलेगी. नमो भारत रैपिड मेट्रो का न्यूनतम किराया 30 रुपये है. इसमें जीएसटी भी जुड़ा हुआ है. इसके साथ ही नमो भारत रैपिड मेट्रो में सीजन टिकट भी उपलब्ध है. नमो भारत रैपिड रेल में वीकली MST का किराया 7 रुपये, 15 दिन की सीजन टिकट का किराया 15 रुपये और मंथली ट्रेन पास का किराया 20 रुपये है.
नमो भारत रैपिड रेल का रूट
पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली नमो रैपिड मेट्रो रेल कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिंदराबाद, आगरा कैंट-बनारस और दुर्ग-विशाखापट्टनम सहित कई अन्य रूट्स पर चलेगी. पीएमओ की प्रेस रिलीज के मुताबिक 20 कोच वाली पहली नमो रैपिड मेट्रो रेल वाराणसी से दिल्ली के बीच चलेगी.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ