Print this page

कैसा ये इश्क है...'पेचकस से गोदा शरीर, मारा हथौड़ा': प्यार की डराती कहानी...

नई दिल्ली/शौर्यपथ /दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके से एक खौफनाक वारदात सामने आई है. एक महिला ने अपने लिव-इन-पार्टनर की हथौड़े और पेचकस से हत्या कर दी. इसके बाद शव के पास कई घंटे बैठी रही. करीब 8 घंटे बीतने के बाद आरोपी महिला थाने पहुंची और वहां जाकर उसने जो कहानी पुलिस को बताई, वो सुनकर पुलिस दंग रह गई. जानकारी के अनुसार मुकुंदपुर में आरोपी महिला और मृत व्यक्ति एक घर में साथ रहते थे. ये दोनों लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में थे. महिला पहले से शादीशुदा थी और चार बच्चे भी थे. मृतक पेशे से प्लंबर था और साल 2018 से ये दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे. इस दौरान महिला के पति की मौत हो गई. महिला ने अपने चार बच्चों को दादा-दादी के घर छोड़ दिया.
पार्टनर से अलग होना चाहती थी महिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ सालों तक दोनों के बीच सबको ठीक चल रहा था. लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए. महिला अलग होना चाहती थी लेकिन उसका पार्टनर अलग होने के लिए तैयार नहीं था. इस बात को लेकर दोनों लड़ते रहते थे. वारदात वाले दिन महिला ने अपने प्रेमी को घर छोड़ने को कहा. लेकिन वो माना नहीं और इस दौरान महिला ने हथौड़े और पेचकस से उसकी हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार बेहोश होने के बाद महिला ने पेचकस से उसके शरीर पर वार भी किए. घटना के समय महिला के चारों बच्चे भी घर पर मौजूद थे. महिला ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ