नई दिल्ली /शौर्यपथ /विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आशा व्यक्त की है कि बांग्लादेश अपने हित में ऐसे उपाय करेगा कि अल्पसंख्यक वहां सुरक्षित रहें। आज लोकसभा में पूरक प्रश्न के उत्तर में डॉ. जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अनेक हमले चिंता का विषय है और भारत ने बांग्लादेश के अधिकारियों का ध्यान इनकी तरफ आकर्षित किया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विदेश सचिव ने हाल ही में ढाका का दौरा किया। विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में भारत की सहायता से विकास परियोजनाओं का अच्छा इतिहास है। उन्होंने आशा प्रकट की कि बांग्लादेश में नया शासन परस्पर लाभप्रद और स्थिर संबंध सुनिश्चित करेगा।