Print this page

10 साल में जनता सब जान गई, इस बार परिवर्तन होगा : अमित शाह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

नई दिल्ली/शौर्यपथ /केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि 10 साल में जनता सब जान गई है, इस बार दिल्ली में परिवर्तन होगा.
अमित शाह ने एनडीटीवी से कहा कि दिल्ली में इस बार निश्चित रूप से परिवर्तन होगा. झूठ की एक आयु होती है, लेकिन दिल्ली में इस झूठ ने काफी लंबा ही जी लिया. उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए, जनता सब जान चुकी है और इस बार परिवर्तन करने जा रही है.
आम आदमी पार्टी के उनका वादा कॉपी किए जाने के आरोप पर गृह मंत्री ने कहा कि इसमें कॉपी का सवाल नहीं है. कुछ वादे कॉमन हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे पूरा करेंगे.
गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है, जबकि ये अन्ना का नाम लेकर, भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़कर, राजनीति में आए थे.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ