Print this page

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पूर्व PM मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

  • Ad Content 1

नई दिल्ली / शौर्यपथ / पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से संक्रमित भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना की, जो फिलहाल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं. बताते चलें कि 88 वर्षीय सिंह को सोमवार को हल्के बुखार के साथ दिल्ली में एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जिसका इस्तेमाल कोविड-19 केन्द्र के रूप में किया जा रहा है. हाल ही में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे खान ने ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जल्द कोविड-19 से उबरने की कामना करता हूं.' उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोरोना रोधी के टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.
इससे पहले पीएम मोदी समेत देश के तमाम दिग्गज राजनीतिक हस्तियों ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा था ‘‘अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के उत्तम स्वास्थ्य और जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना करता हूं.''सोनिया गांधी ने एक बयान में कहा था ‘‘मैं सुनकर बहुत चिंतित हूं कि मनमोहन सिंह अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैं कांग्रेस में सभी लोगों की तरफ से कामना करती हूं कि वह शीघ्र स्वस्थ हों.''
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सिंह के स्वस्थ होने की कामना की थी. राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया था ‘‘प्रिय मनमोहन सिंह जी, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भारत को इस मुश्किल समय में आपके मार्गदर्शन और परामर्श की जरूरत है.'' प्रियंका ने कहा, ‘‘मनमोहन सिंह जी और उनके परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं, कामना है कि वह इस मुश्किल से लड़ेंगे और जल्द स्वस्थ होंगे.''

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ