Print this page

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से वैक्‍सीन खरीदनी है तो सबके लिए खरीदे केंद्र सरकार : सत्‍येंद्र जैन

  • Ad Content 1

नई दिल्ली/ शौर्यपथ/ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने कहा है कि देश में वैक्‍सीन बनाने का काम दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैन ने बताया कि हमने आज केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ बैठक के दौरान कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार से भी वैक्सीन खरीदनी है तो केंद्र सरकार को ही सबके लिए खरीदनी चाहिए. इसके अलावा हमने यह बात भी रखी कि दो कंपनियों के पास ही वैक्सीन बनाने का अधिकार है. वैक्सीन बनाने का काम दूसरी कंपनियों को भी दिया जाए.
दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि भारत बायोटेक और सीरम इंस्‍टीट्यूट को बहुत ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका दिया जा रहा है. उनको 150 रुपये वैक्सीन में भी मुनाफा होता है लेकिन यह तो राज्य सरकार को ₹300 में दे रहे हैं जबकि प्राइवेट अस्पतालों को ₹400 में वैक्सीन दे रहे हैं. केंद्र सरकार को वैक्सीन बेचने में ₹10, राज्य सरकार को बेचने में ₹160 और प्राइवेट अस्पताल को बेचने में 260 का मुनाफा प्रति डोज़ कंपनी को आ रहा है.
उन्‍होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलेगा तो एक कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1000 करोड़ रुपए बन जाएगा.भारत बायोटेक की वैक्सीन महंगी है उसका मुनाफा तो और भी ज्यादा हो जाएगा. इसलिए हमने आग्रह किया है कि 150 रुपये वैक्सीन का रेट रहना चाहिए.

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ