दुर्ग / शौर्यपथ /
जिला प्रशासन , पुलिस विभाग , निगम प्रशासन के द्वारा आने वाले त्योहारी सीजन में आम जनता को परेशानियों से बचाने के लिए एक मीटिंग रखकर शहर की यातायात व्यवस्था , बाज़ार की बैठक व्यवस्था , पसरा व्यापारियों की व्यवस्था , पार्किंग की व्यवस्था के लिए बैठक राखी गयी थी जिसमे व्यापारियों का समूह भी शामिल था सब तय हो गया और निगम प्रशासन तय माप दडो के अनुसार विगत तीन दिनों से तैयारियों में लगी रही .
प्रशासन ने हाल ही में हुए शहर के मध्य आगजनी की घटना को देखते हुए सतर्कता बरतने सभी के लिए व्यवस्था बनाने में जुट गयी . बुधवार की सुबह जब इस नियम पर अमल लाने के लिए निगम के अधिकारी सुबह से ही व्यवस्था में लगे रहे थे चंद लोगो को यह व्यवस्था पसंद नहीं आयी और विरोध शुरू हो गया . विरोध के बीच शहर विधायक वोरा पहुंचे जिनसे फुटकर व्यापारियों ने इंदिरा गाँधी की मूर्ति के आस पास ही व्यवसाय करने की जिद पकड़ ली जिससे विधायक वोरा ने जिम्मेदार अधिकारियों को फोन पर ही सबके सामने कह दिया कि बाज़ार जैसा हर साल लगता है वैसे ही लगेगा . बस इसके बाद जय जय कार के नारे लगे और विधायक जी अपने दौरा कार्यक्रम पर निकल गए .
विधायक जी के इतना कहने मात्र से ही निगम के कर्मचारी अपने अधिकारी को फोन लगा कर आगे क्या करना है पूछते रहे और धीरे धीरे वो भी चले गए .
शाम तक स्थिति यह रही कि फुटकर व्यापारियों की आरक्षित जगह पार्किंग क्षेत्र भी रहा और इंदिरा प्रतिमा के आस पास का स्थान भी रहा . इस कारण बाज़ार में जगह जगह वाहन खड़े दिखाई देने लगे . शासन द्वारा निर्धारित पार्किंग पर वाहन ना लगा कर आम जनता यहाँ वहा वाहन पार्क करने लगे क्योकि नियत पार्किंग पर पसरा वालो का कब्ज़ा रहा .
ना तो पार्किंग में वाहन लगा ना व्यापार हुआ , ना निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग में कोई व्यापारी गए ना आम जनता ने वाहन पार्क किया . विधायक तो एक शब्द कह कर चले गए किन्तु अधिकारी वर्ग आगे की क्या रणनीति अपनाये ये सोंचते रह गए और त्योहारी सीजन के पहले ही जिला प्रशासन , निगम प्रशासन की सारी तैयारिया धरी की धरी रह गयी .
अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में प्रशासन व्यवस्था बनता है या विधायक वोरा की नीतियों पर ही अमल करता है जो भी हो किन्तु बुधवार के दिन यहाँ वहा की स्थिति में पसरा वालो का धंधा मंदा रहा यहाँ तक कई लोगो की बोहनी भी नहीं हुई , वाहन पार्किंग पर कड़ाई से पालन ना करने की दशा में बाज़ार क्षेत्र में वाहन अस्त व्यस्त अवस्था में खडा रहा . जिससे आम जनता को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा .