रायपुर / शौर्यपथ /
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन अधिकार रैली में अपना वक्तव्य छत्तीसगढ़ी भाषा में बोला अपना वक्तव्य अपनी चिर परिचित अंदाज में कका अभी जिंदा है से शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में जिसकी व्यवस्था है उसका पालन नहीं हो रहा है इसलिए यह जन अधिकार रैली निकाली गई है जब चुने हुए विधायको ने विधानसभा में बैठकर जिस कानून को पारित किया राजभवन ने उसे रोक दिया भारतीय जनता पार्टी ने राजभवन को राजनीति अखाड़ा अखाड़ा बना कर रख दिया है और जो अधिकार छत्तीसगढ़ की जनता को मिलना चाहिए उसमें रुकावट डालने का काम कर रही है 2 दिसंबर को आरक्षण विधेयक पारित हुआ जिसमें बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में जो नियम बनाए हैं एवं जनसंख्या के आधार पर नियमानुसार आरक्षण मिलना चाहिए वही आरक्षण देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी 2004 से लेकर 2020 तक आदिवासियों को 20 त्न दे रही थी अनुसूचित जाति को 12 परसेंट दे रही थी मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार पिछड़ा वर्ग को 27त्न देना है केंद्र सरकार ने ईडब्ल्यूएस को 10त्न तक आरक्षण देने की बात की थी जिस समय कांग्रेस सरकार ने 82 परसेंट आरक्षण देने की बात की तब राज्यपाल ने विधेयक पर साइन कर दिया जब कोर्ट ने आरक्षण का आधार पूछा तब कांग्रेस सरकार ने क्वांटिफाईबर डाटा आयोग का गठन किया जिसकी रिपोर्ट 2022 को आ गई रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने आरक्षण विधायक को पास किया कांग्रेस सरकार ने कानून से बाहर जाकर कोई कार्य नहीं किया ।
राजभवन अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर राज्य सरकार से सवाल कर रही है जबकि आर्टिकल 200 में स्पष्ट लिखा है कि विधानसभा से पारित बिल राज्यपाल या तो दस्तखत करेंगे या तो फिर वापस करेंगे बस यही दो व्यवस्था है . नौकरी देने की बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आरक्षण लागू नहीं है तो राज्य सरकार किस आधार पर भर्ती करें छत्तीसगढ़ सरकार नौकरी देना चाहती है किंतु भाजपा राजभवन के मार्ग से इसे रोकने की कोशिश कर रही है भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विधेयक को रोककर छत्तीसगढ़ की जनता से बदला ले रही है
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मंगलवार को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में जन अधिकार रैली आयोजित की। रैली निकालने से पहले कांग्रेस नेताओं ने सभा को संबोधित किया। सीएम भूपेश बघेल ने रैली को संबोधित करते हुए अपने खास में अंदाज में कहा कि 'कका अभी जिंदा है।Ó
मंत्री चौबे ने कहा कि आरक्षण मामले को लेकर छत्तीसगढ़ की जनता ईंट से ईंट बजाने के लिए तैयार है। बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा की प्रेस विज्ञप्ति को राजभवन की प्रेस विज्ञप्ति बना दी जाती है। आरोप लगाते हुए कहा कि लग रहा है कि प्रदेश में राजभवन का संचालन बीजेपी कार्यालय से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह मांगने की नहीं बल्कि अधिकार की रैली है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 71 विधायक वाली सरकार साल 2023 में 75 वाली सरकार होगी। ये लड़ाई की शुरुआत है। अंजाम जो भी हो देखेंगे।
राज्यपाल के पद का दुरुपयोग: लखमा
दूसरी ओर अपने बयानों के लिए फेमस उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल वाली रमन सरकार की दुकान बंद हो चुकी है। अब दिल्ली में मोदी सरकार की दुकान बंद होगी। छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के पद का दुरुपयोग हो रहा है। बीजेपी ने राजभवन को अखाड़े का मैदान बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रख रही हैं पर जनता सब देख रही है। दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 90 सीटें कांग्रेस पार्टी जीतेगी। राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। दिल्ली में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।
Óजनता से बदला ले रही बीजेपीÓ
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा आरक्षण के नाम पर जनता से बदला ले रही है। बस्तर में भाजपा के लोग आग लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भूपेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने सभी वर्गों को आरक्षण देने का काम किया है। साल 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
सिंहदेव ने कहा- 'राज्यपाल निणर्य नहीं ले पा रहीं, तो दे दें इस्तीफा
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता की आवाज बनकर काम कर रही है पर बीजेपी जनता की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस जनता के अधिकार के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ेगी। जन अधिकार रैली जनता की रैली है। विधानसभा के निर्णय को राजभवन में रोका गया है। राज्यपाल अगर निणर्य नहीं ले पा रही हैं तो उन्हें इस पद से अलग कर लेना चाहिए। राज्य में भर्ती प्रकिया भी रुक गई है। युवाओं को नौकरी से वंचित करने का काम कर रही हैं।
जो विधेयक सर्वसम्मति से पारित किए गए आज उसे कानून बनाने में कैसे अड़चनें पैदा की जा रही हैं जब सर्वसम्मति से कोई विधेयक पारित किया जाए तो उसके बाद उस पर ऐसी अड़चनें पैदा करना छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है - कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ प्रभारी