Print this page

सराफा व्यापारी के साथ हुए 12 लाख रूपये के जेवरातों के लूट का खुलासा Featured

  • Ad Content 1

० मास्टर माइंड द्वारा उत्तर प्रदेश फ्लाईट से आकर दिया गया था लूट की घटना को अंजाम
० लुटेरों से 12 लाख के सोने-चांदी के जेवर व घटना में प्रयुक्त बाईक जब्त

राजनांदगांव / शौर्यपथ / प्रार्थी गोपेन्द्र गुप्ता पिता स्व. गुलजारी लाल गुप्ता उम्र 53 वर्ष साकिन बाजार चौक अं. चौकी धंधा कर अपने सोने चांदी के जेवरात से भरे बैग को लेकर अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08, एच 6003 एचएफ डिलक्स से होडीटोला रोड से अपने घर ग्राम बांधाबाजार जा रहा था, तभी होडीटोला तालाब के पास अचानक एक व्यक्ति प्रार्थी को देखकर लूटने की नियत से डंडा मारकर गिरा दिया और कुछ लोग प्रार्थी को घसीटते हुए ले जाकर मारपीट कर सोना-चांदी, रूपये, मोटर सायकल मोबाईल एवं अन्य सामाग्री लूट लिये। प्रार्थी से लूटे हुए गहनों में करीबन 12 किलो चांदी के गहने एवं करीबन 109 ग्राम सोने के गहने व अन्य सामाग्री शामिल था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अंबागढ़ चौकी में अपराध क्रमांक 149/2020 धारा 394, 341, 506, 34 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक कविलास टंडन, अति. पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक एमएस चंद्रा, एसडीओपी घनश्याम कामड़े के नेतृत्व में थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर के साथ तकनीकी शाखा राजनांदगांव व थाना स्टाफ की कई टीमें गठित कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने निर्देशित किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर मामले से जुड़े हर बिन्दुओं को बारिकी से अध्ययन किया गया। आसपास मुखबीर लगाकर क्षेत्र से बाहर जाने वाले सभी रास्तों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की गई। साथ ही घटना के संबंध में सरहदी जिलों, राज्यों से जानकारी प्राप्त की गई। छुरिया, अंबागढ़ चौकी, डोंगरगांव, चिचोला में अलग-अलग टीम द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगे कैमरों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया इस दौरान मुखबीर के माध्यम से पता चला कि डोंगरगांव क्षेत्र के कुछ फेरी लगाकर कपड़ा बेचने वाले लोग घटना स्थल के आसपास घटना से पूर्व घुमते हुए देखे गये है। साथ ही घटना से एक सप्ताह पूर्व भी वही संदिग्ध लोग घटना स्थल के पास एकत्रित होकर बैठे हुए देखे गये थे। मुखबीर की सूचना पर डोंगरगांव क्षेत्र के सभी फेरी वालों की जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही प्रार्थी के बताये हुलिये के आधार पर कुछ संदिग्धों को थाना तलब कर पुछताछ किया गया। इसी दौरान तकनीकी शाखा की टीम द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ व्यक्ति घटना दिनांक को उत्तर प्रदेश से घटना स्थल आये थे एवं घटना के पश्चात वापस उत्तर प्रदेश चले गये है। प्राप्त सूचना के आधार पर उच्चाधिकारियों द्वारा तत्काल पुलिस टीम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। उत्तर प्रदेश के हापुड़ व मेरठ क्राईम ब्रांच के टीम के विशेष सहयोग से संदिग्धों के बारे में संपूर्ण पतासाजी किया गया। उत्तर प्रदेश भेजी गई टीम को जानकारी प्राप्त हुई की सभी संदिग्ध वापस डोंगरगांव की ओर रवाना हो गये है। टीम ने बिना देरी किये वापस डोंगरगांव की ओर रूख किया व संदेह के आधार पर डोंगरगांव से कुछ संदेहियों को पुछताछ हेतु तलब किया। संदेही ने अपना नाम गुलजार खान पिता मोहम्मद युसूफ खान चौधरी निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नं-7 डोंगरगांव बताया पुछताछ पर संदेही द्वारा गोल मोल जवाब देने पर पुलिस की शंका बढ़ते गई।
डोंगरगांव, गुलजार खान पिता मोहम्मद युसूफ खान चौधरी निवासी मोती कालोनी भांडापट्टी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा वार्ड नं.-7 डोंगरगांव के अलावा करण मिश्रा निवासी सेवता पारा, मोहम्मद मेहराज साकिन सरावनी जिला हापुड़ (उत्तर प्रदेश) हाल मुकाम सेवता पारा लार्ड नं.-7 डोंगरगांव, सुनील मिश्रा निवासी वार्ड नं-7 सेवता पारा डोंगरगांव, निकित कुमार पिता धर्मेन्द्र निवासी वार्ड नं.-7 सेवतापारा डोंगरगांव शामिल थे। सभी 6 आरोपियों ने प्लान के तहत प्रार्थी को सुनसान रास्ते में बलपूर्वक मोटर सायकल से गिराया व व्यापारी से मारपीट कर सोने चांदी से भरे बैग व मोटर सायकल को लेकर फरार हो गये। आरोपियों के निशांदेही पर लूट का सारा सामान किमती करीबन 12,00000 एवं लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना अंबागढ़ चौकी एवं तकनीकी शाखा राजनांदगांव थाना प्रभारी डोंगरगांव, थाना प्रभारी गैंदाटोला व हापुड़ एवं मेरठ क्राईम ब्रांच की सराहनीय भूमिका रही।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ