Print this page

आप नेता आतिशी ने कहा- 'ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया, सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की करेंगे मांग' Featured

नई दिल्ली / एजेंसी / आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तार कर लिया है.
  उन्होंने पत्रकारों से कहा, "ऐसी ख़बर आ रही है कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट कर लिया है. ये बिलकुल साफ था. जितनी भारी संख्या में पुलिस आई थी. जितनी भारी संख्या में अर्ध सैनिक बल यहां तैनात थे कि आज ईडी अरविंद केजरीवाल जी को अरेस्ट करने के लिए आ रही है."
  "अरविंद केजरीवाल का गिरफ़्तार होना बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक राजनीतिक साजिश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अगर किसी एक नेता से डर लगता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं."
  उन्होंने कहा, "दो साल में जबसे इस केस की जांच चल रही है तबसे एक रुपये की भी रिकवरी ईडी या सीबीआई नहीं कर पाई है. इस केस में पांच सौ से ज़्यादा अफसर लगे हुए हैं. हज़ार से ज़्यादा छापे मारे गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं और मंत्रियों के घर, उनके दफ़्तरों में हर जगह छापे मारे गए."
   "लेकिन उसके बावजूद आज तक एक रुपया नहीं मिला है. तो आज लोकसभा का चुनाव अनाउंस होने के बाद अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी एक राजनीतिक साजिश है. लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ एक इंसान नहीं हैं."
  आतिशी ने कहा, "वह एक विचार हैं. अगर आपको लगता है कि आप एक अरविंद केजरीवाल को ख़त्म करके एक विचार को ख़त्म कर सकते हैं तो आपको ग़लत लगता है."
  आतिशी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, "दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ़्तारी को रद्द कराने के लिए हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हमने सुप्रीम कोर्ट से आज रात जल्द सुनवाई की मांग की है."

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ