Print this page

दुर्ग निगम : बाजार विभाग का नोटिस क्या भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के लिए पार्किंग घोटाला ,रेन बसेरा पर मौन क्यों है बाजार अधिकारी चन्दन मनहरे Featured

 दुर्ग / शौर्यपथ /
      दुर्ग नगर पालिक निगम का बाजार विभाग भ्रष्टाचार के हर सीमा को पार करता हुआ एक नए आयाम गढ़ रहा है दुर्ग नगर पालिक निगम में क्या कोई ऐसा अधिकारी नहीं जो इस विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगा सके . हाल ही में दुर्ग नगर पालिक निगम के द्वारा महाशिवरात्रि मेले में वाहन पार्किंग के लिए ठेका दिया गया था जहा बाजार विभाग की लापरवाही के चलते आम जनता को वाहन का शुल्क दो गुना तिगुना देना पड़ा . दुर्ग शहर के एकमात्र अखबार शौर्यपथ ने इस घोटाले और आम जनता से हुई खुलेआम लुट को जनता के सामने प्रकाशित किया . खबर का असर ये हुआ कि बाजार विभाग के निष्क्रिय बाजार अधिकारी द्वारा एक नोटिस देकर सम्बंधित ठेकेदार को तीन दिनों में जवाब और स्पष्टीकरण देने कहा गया अन्यथा पुलिस में एफआईआर की बात कही गई किन्तु तीन दिनों से भी ज्यादा का समय बीत गया बाजार विभाग मामले पर मौन है वही विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले पर बाजार विभाग द्वारा ठेकेदार से अंदरूनी समझौते की बात सामने आ रही है जिसमे परदे के पीछे बड़े लेन देन की बात कही जा रही है . शौर्यपथ समाचार के पास वर्तमान में भी इतने प्रमाण है जिससे यह साबित होता है कि पार्किंग घोटाले में ठेकेदार द्वारा निगम से निर्धारित शुल्क की रसीद प्राप्त नहीं हुई वही ठेकेदार द्वारा मनचाहे रकम आम जनता से पार्किंग के रूप में वसूला गया किन्तु बाजार अधिकारी चन्दन मनहरे मामले को ठन्डे बसते में डाल एक बड़े घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिष में लगभग  सफल हो रहे .

  

रेन बसेरा में भी कोग्रेस की पदाधिकारी द्वारा आम जनता को लुटा जा रहा ..

ऐसे ही एक मामले में दुर्ग बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा जो कि निम्न वर्ग के लिए एक सहारा है यहाँ भी जनता को खुले आम लुटा जा रहा है कई शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार बाजार अधिकारी चन्दन मनहरे मामले पर मौन है ऐसी भी बात चर्चा में है कि रेन बसेरा संचालक द्वारा एक मोटी रकम सम्बंधित अधिकारियों को पहुंचाई जा रही है .

क्या कांग्रेस पदाधिकारी होने का फायदा मिल रहा संचालक सरस्वती साहू (खुशबु साहू ) को ...
   बता दे कि रेन बसेरा संचालिका धनश्री स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सरस्वती साहू के रेन बसेरा की शिकायत पूर्व में भी हुई थी तब पर्देश्ग में कांग्रेस की सरकार थी तात्कालिक समय में खबर लिखने पर संचालिका और उनके कर्मचारियों द्वारा पुलिस में झूठी शिकायत करने की भी धमकी दी गई कांग्रेस की पदाधिकारी होने का फायदा यह मिला कि निगम प्रशासन द्वारा कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया गया वर्तमान समय में कार्यवाही पर रोक परदे के पीछे बड़े लेनदेन की ओर इशारा कर रहा है देखना यह है कि क्या मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के संकल्प को निगम प्रशासन सार्थक करते हुए रेन बसेरा और पार्किंग घोटाले की निष्पक्ष जाँच करेगा या फिर भ्रष्टाचार का जो आलम कांग्रेस सरकार में रहा वही आलम भाजपा सरकार में भी जारी रहेगा और अधिकारियों की मौज रहेगी ...
सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी - जिलाधीश दुर्ग

   क्या जिलाधीश महोदया सुश्री ऋचा चौधरी को भी दिग्भ्रमित कर रहे अधिकारी ...
   रेन बसेरा मामले पर जिलाधीश कार्यालय में भी शुइकायत हो चुकी है किन्तु कार्यवाही के नाम पर किसी भी तरह की जाँच हो ऐसी बात सामने नहीं आई क्या नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी जिलाधीश सुश्री ऋचा चौधरी को दिग्भ्रमित कर झूठी जानकारी देकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे है या फिर लोकसभा चुनाव की व्यस्तता बता कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ