Print this page

धर्म के मंच से चुनाव प्रचार , प्रत्याशी को मिला नोटिस पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा स्थल पर खुलेआम चुनाव प्रचार Featured

  • Ad Content 1

कोरबा / शौर्यपथ / भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लोकतंत्र में धर्म का सहारा लेना और प्रचार करना भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन है . इस प्रकार धर्म का सहारा लेकर कोई नया प्रत्याशी जो राजनीती के क्षेत्र में नवाग्मन किया हो चर्चा का विषय नहीं बनती किन्तु ऐसे प्रत्याशी जिनके पास लम्बा राजनितिक अनुभव के साथ साथ कई बार चुनाव लड़ने का अनुभव हो अगर धर्म के सहारे प्रचार करने लगे तो निश्चित ही यह चर्चा का विषय बन जाता है और ऐसी ही चर्चा का विषय बना कोरबा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय के लोकसभा क्षेत्र में जहां धर्म के पंडाल में आस्था के साथ पहुंचे श्रधालुओ को भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा भाजपा का गमछा बांटा गया जिसकी बाकायदा निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो ग्राफी की बात सामने आ रही है और इस तरह धर्म के सहारे प्रचार पर कांग्रेस द्वारा निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई जिस पर निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है .
बता दे कि सुश्री सरोज पाण्डेय ने अपनी राजनीती की शुरुवात दुर्ग महापौर के चुनाव जीत कर आरम्भ किया और विधायक , लोकसभा संसद , राज्य सभा सांसद सहित भाजपा के कई राष्ट्रिय स्तर के पद पर रही . दुर्ग भाजपा में काफी समय तक सुश्री सरोज पाण्डेय का वर्चस्व रहा . इस लोकसभा चुनाव में सुश्री सरोज पाण्डेय को भाजपा संगठन ने कोरबा से चुनावी मैदान में उतारा . सुश्री सरोज पाण्डेय का यह तीसरा लोकसभा चुनाव है पिछले दो चुनाव में एक में जीत हुई वही दूसरी में हार का सामना करना पडा .  
  यह है पूरा मामला ... मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के चिरमिरी में धर्म की आड़ में राजनीति की तस्वीर सामने आई है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चिरमिरी के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में एक दिवसीय हनुमत कथा करने पहुँचे थे। धीरेंद्र शास्त्री के साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी पहुंचे थे।
   कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, भाजपा विधायक रेणुका सिंह, भैयालाल राजवाड़े, प्रणव मरपच्ची के साथ ही कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय भी मौजूद थी। स्टेडियम में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचन कर रहे थे तो भाजपाई धीरेंद्र शास्त्री को सुनने आये हुए लोगो को भाजपा का गमछा पहनाकर कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के चुनाव प्रचार का पम्पलेट बांट रहे थे। कार्यक्रम में चुनाव आयोग के अधिकरियो की भी नजर थी, लेकिन इसके बाद भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा स्थल पर कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का खुलेआम चुनाव प्रचार हो रहा था। कथा स्थल पर ही भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय के पोस्टरों से अटा पड़ा बस व प्रचार वाहन भी था। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा जो भी सुनने आ जा रहे थे उन्हें भाजपा कार्यकर्ता पकड़ पकड़कर भाजपा का गमछा पहना रहे थे व चुनाव प्रचार का पम्पलेट पकड़ा रहे थे। वही पूरे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भी भाजपा नेता सक्रिय दिखाई दिए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ