Print this page

भावभूमि द्वारा चारागाह की भूमि के कब्ज़े के मामले में विधायक यादव क्यो है मौन ... Featured

भावभूमि द्वारा चारागाह की भूमि के कब्ज़े के मामले में विधायक यादव क्यो है मौन ... भावभूमि द्वारा चारागाह की भूमि के कब्ज़े के मामले में विधायक यादव क्यो है मौन ... shouryapath news
  • Ad Content 1

    दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग विधान सभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव को दुर्ग की जनता ने भ्रष्टाचार मुक्त समाज के लिए भारी मतों से जीत दिलाई . विकास कार्य के लिए हर सरकार अपना योगदान देती है किन्तु भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की जिम्मेदारी भी जनप्रतिनिधि की होती है किन्तु दुर्ग विधान सभा क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आने के बाद भी इस पर लगामं लागाने के मामले में दुर्ग शहर विधायक असफल हो रहे है . महीनो शहर के मध्य कचरा पड़ा रहा आम जनता बदबू से परेशां हुई किन्तु विधायक मौन रहे शहर के बाहर निगम की चारागाह की जमीन पर अस्थाई कचरा डम्प किया जा रहा था किन्तु आनन् फानन में यहाँ से कचरा हटाने का खेल शुरू हुआ और कचरा हटाने के खेल में विधायक के ख़ास समर्थक को आचार संहिता के बीच भाव पत्र के आधार पर ठेका दिया गया जिसका भुगतान भी हो चुका है परन्तु कितना कचरा हटा और कितना कचरा वही जमीन में बड़े बड़े गड्ढे कर दबा दिया गया एवं निगम प्रशासन से परिवहन के नाम पर लाखो का बिल पास हो गया इस पर कभी जाँच नहीं हुई .
  एक निजी चेनल को दिए साक्षत्कार में विधायक यादव ने कहा मामले की जानकारी नहीं किन्तु सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जब से पुलगाँव में कचरा हटा कर शहर के मध्य सुराना कालेज के सामने लाया जाने लगा तभी से इस बात की जानकारी होने की चर्चा है वही संज्ञान में आने के बाद तुरंत कार्यवाही की बात करने वाले विधायक यादव महीने भर बाद भी मौन है और एक निजी बिल्डर द्वारा निगम प्रशासन की गौवंश की चारागाह की भूमि पर बिना अनुमति बड़े बड़े पौधे लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया ताकि उनका व्यापार फायदे में रहे . क्या आम जनता इसी भरोसे के आधार पर अपना मत भाजपा प्रत्याशी को देकर जीत दिलाई क्या जनता के भरोसे पर खरा उतारते हुए भावभूमि बिल्डर द्वारा अवैधानिक रूप से कब्ज़े किये हुए चारागाह की भूमि को मुक्त करवाने में अपनी अहम् भूमिका निभाएंगे विधायक यादव ?

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ