Print this page

बिरनपुर हत्याकांड: शव को लेकर साहू समाज ने कर दिया चक्का जाम Featured

बिरनपुर हत्याकांड: शव को लेकर साहू समाज ने हाईवे में किया चक्का जाम बिरनपुर हत्याकांड: शव को लेकर साहू समाज ने हाईवे में किया चक्का जाम
  • Ad Content 1

रिपोर्टर - दुखहरण सिंह ठाकुर 

    कवर्धा। शौर्यपथ । साय सरकार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही । प्रदेश में चाकूबाजी, हत्या के मामले रोज सामने आ रहे हैं वही गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिला पिछले कई दिनों से ऐसे मामलो के कारण सुर्खियों में है लोहरडीह मामला थमा नहीं था कि रेत माफियाओं का मामला सामने आ गया अभी मामले का पटाक्षेप भी नहीं हुआ कि एक बार फिर बिरनपुर में चाकूबाजी से हुई हत्या का मामला सामने आया इस पर आज साहू समाज और प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा रहे कांग्रेस ने मृतक के शव को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया । 

   मिली जानकारी अनुसार बिरनपुर हत्या कांड को लेकर आज साहू समाज व कांग्रेसियो ने हंगामा खड़ा करते हुए शव को लेकर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया,समाज के लोगो का कहना है की आरोपी को फ़ासी व पीड़ितों को मुवावजा दिया जाय, 

घटना के संबंध मे साहू समाज के लोगो ने बताया की घटना को रोका जा सकता था,जिले मे कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है आरोपी के खिलाफ बजार चरभाठा चौकी मे दौ बार रिपोर्ट दर्ज कराया गया फिर भी कार्यवाही नहीं किया गया बता de की लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बिरनपुर मे एक युवक ने चाकू से 4लोगो के ऊपर प्रांण घातक हमला कर दिया, जिससे एक की मौत हों गईं 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल है जिसमे एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

https://youtu.be/R95MG-4nQhw?si=t4QN8YRjn7ALR_PH

बिरनपुर हत्याकांड: शव को लेकर साहू समाज ने कर दिया चक्का जाम

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 28 September 2024 15:06
शौर्यपथ