Print this page

परिवहन विभाग के अधिकारी आखिर कब तक करते रहेंगे दिखावे की कार्यवाही ? दुर्ग जिले में धडल्ले से संचालित हो रहा अवैध दो पहिया वाहन शोरुम Featured

दुर्ग जिले में धडल्ले से संचालित हो रहा अवैध दो पहिया वाहन शोरुम दुर्ग जिले में धडल्ले से संचालित हो रहा अवैध दो पहिया वाहन शोरुम SHOURYAPATH NEWS

दुर्ग । शौर्यपथ ।  शहर में अवैध रूप से बिना ट्रेड लाइसेंस लिए नए दोपहिया वाहनों का व्यापार धड़ले से जारी है . इस बात की जानकारी मीडिया कर्मियों द्वारा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग एस एल लकड़ा को दी गई जिस पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जांच एवं विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही परंतु दीपावली त्यौहार गुजर जाने के बाद भी खुलेआम नए वाहनों का अवैध शोरुम से विक्रय किया जा रहा है जिससे इस बात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता की ऐसे अवैध संचालको को कहीं ना कहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के किसी अधिकारी की कृपा दृष्टि मिली हो सकती है ।
 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी दुर्ग द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि परिवहन निरीक्षक विकास शर्मा द्वारा ऐसे वाहन विक्रेताओं की जांच की जा रही है जो असंवैधानिक रूप से नए वाहनों का विक्रय कर रहे हैं परंतु  जिला मुख्यालय में अनेको स्थान पर खुले आम वाहनों का विक्रय कहीं ना कहीं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगता है।
   एक तरफ प्रदेश की साय सरकार सुशासन की बात कर रही है वहीं दुर्ग जिले में क्षेत्रीय परिवहन विभाग द्वारा ऐसे अवैध वाहन विक्रेताओं पर कार्यवाही का ना करना अधिकारियों की कार्यप्रणाली को दर्शा रहा है।  जबकि दुर्ग जिला एक ऐसा जिला है जहां पर जिले के प्रभारी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा है वहीं परिवहन विभाग भी उपमुख्यमंत्री अरुण साव के पास है ऐसे में दो दो उपमुख्यमंत्री के जिले में हस्तक्षेप होने के बावजूद भी जिला मुख्यालय में अवैध वाहन विक्रय का संचालन सुशासन की बात को सीधे से नकारने के लिए काफी है।  देखना यह है कि क्या साय सरकार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग के ऐसे लापरवाह निष्क्रिय अधिकारियों की कार्य प्रणाली की निष्पक्ष जांच कर अवैध रूप से विक्रय करने वाले शोरूम पर कड़ी एवं दंडात्मक कार्रवाई करते हैं या नहीं ?

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ