अंग्रेजी नया साल में फूहड़ता के बहाने क्या सन्देश देना चाहता है समाज को रोमन पार्क संचालक !
दुर्ग / शौर्यपथ / नया साल बस अब चंद दिनों की दुरी पर है ये नया साल सनातनी नया साल नहीं वरण अंग्रेजी नया साल है और इसका स्वागत जिस फूहड़ता के साथ रोमन पार्क मना रहा है यह सारा शहर देख रहा है . अधनंगे कपड़ो में डांसर के पोस्टर से पूरा शहर पटा हुआ है . अभिव्यक्ति की आजादी संविधान ने सभी भारतीय नागरिको को दी है किन्तु क्या इस आजादी का यह मतलब है कि इसकी नुमाइश की जाए . रोमन पार्क संचालको द्वारा नए साल में लेट नाईट पार्टी का आयोजन खुशिया मनाने के लिए नहीं की है वरण अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए . इस अंग्रेजी नए साल में पास के नाम पर टिकटों का वितरण किया जा रहा है और स्वाभाविक है कि यह प्रोग्राम देर रात तक चलेगा जिसमे शराबो का सेवन भी गुप चुप तरीके से हो तो कोई बड़ी बात नहीं ,वही शराब पीकर जाने और मस्ती करने वालो के लिए भी द्वार खुले हो तो बड़ी बात नहीं . बरहाल 31 की रात पार्टी की धूम रहेगी और एक बार फिर रोमन पार्क संचालको द्वारा इसे देर रात तक जारी रखा जायेगा . रोमन पार्क के एक जिम्मेदार कर्मचारी से फोन पर चर्चा के दौरान यह बात कही गई कि पार्टी देर रात चलेगी ऐसे में बिना डीजे के पार्टी हो यह संभव नहीं . जबकि शासन के नियमो के अनुसार रात 10 बजे के बाद ध्वनी प्रदुषण की आवाज को सिमित कर दिया गया है किन्तु शासन के नियमो की अनदेखी करना कोई रोमन पार्क के संचालको से सीखे .
गत नवरात्रि में भी ऐसे ही एक भजन संध्या के नाम पर इवेंट का आयोजन किया गया था . भजन संध्या भक्ति भाव का रूप है किन्तु यह जब व्यापार के रूप में हो तो इसे इवेंट ही कहा जाए . यह इवेंट आरम्भ से ही विवादों में रहा फूहड़ गानों के विरोध में हिंदूवादी संगठनो ने रोमन पार्क में हल्ला बोल दिया था और संचालको द्वारा मर्यादा की सीमा में रहने की बात पर यह जगराता के नाम पर इवेंट देर रात तक चालू रहा . हालाँकि शासन प्रशासन से रोमन पार्क संचालको को रात्रि 10 बजे तक अनुमति प्राप्त हुई थी किन्तु शासन के नियमो को धता बताते हुए रोमन पार्क संचालको द्वारा यह इवेंट रात 12 बजे के बाद भी तेज आवाज के साथ आरम्भ रहा .
एक बार फिर रोमन पार्क में अगर पोस्टर की चर्चा की जाए तो फूहड़ता के साथ जश्न फिर से देर रात तक रहने की संभावना नजर आ रही है वही रोमन पार्क के कर्मचारी जिनके ऊपर सशुल्क पास बेचने की जिम्मेदारी है उनका भी यह कथन है कि पाश्चात्य न्यू इयर पार्टी देर रात तक जारी रहेगी . ऐसे में शासन के नियमो की धज्जी उडनी स्वाभाविक है ऐसे में देखना यह है कि क्या एक बार फिर शासन रोमन पार्क के इवेंट के सामने लाचार साबित होगा या फिर इस बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से नियमो का पालन करवाया जाएगा और बिना अनुमति के तेज ध्वनि के इस पार्टी के रात्रि 10 बजे के बाद बंद कराया जाएगा