दिव्यांग सोनी की ग्राउंड रिपोर्ट
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोपका चौकी क्षेत्र के खुटिपारा स्थित 220 केवी विद्युत सब-स्टेशन में अचानक भीषण आग भड़क उठी। दोपहर करीब 1:30 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। काले धुएं के घने गुबार आसमान में छा गए, जिन्हें कई किलोमीटर दूर से देखा गया।
⚡ ट्रांसफार्मर में विस्फोट, आग ने लिया भयावह रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब-स्टेशन में लगे एक बड़े ट्रांसफार्मर से अचानक चिंगारियां उठीं, जिसके बाद तेज धमाकों के साथ आग फैलती चली गई। प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। ट्रांसफार्मर में मौजूद भारी मात्रा में कूलिंग ऑयल के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया।
? दमकल और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया।
-
5 से अधिक दमकल वाहन मौके पर भेजे गए
-
पुलिस बल, जिला प्रशासन और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
-
तेल से लगी आग पर काबू पाने के लिए स्पेशल फोम टेंडर का सहारा लिया गया
अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में मौजूद तेल और लगातार हो रहे छोटे विस्फोटों के कारण आग बुझाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
? सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति ठप
हादसे के तुरंत बाद खुटिपारा, मोपका सहित कई इलाकों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। आग की वजह से शहर के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई। बिजली विभाग का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने और कूलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली बहाल की जा सकेगी।
? करोड़ों का नुकसान, जनहानि नहीं
राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, आग में करोड़ों रुपये के विद्युत उपकरण और ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए। प्रशासन के अनुसार, आग पूरी तरह शांत होने के बाद ही नुकसान का अंतिम आकलन किया जाएगा।