भारत स्काउट-गाइड जंबूरी से पहले सियासी भूचाल
रायपुर । शौर्यपथ ।
प्रदेश भाजपा सरकार के कार्यकाल में बालोद में प्रस्तावित भारत स्काउट एंड गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी से पहले संगठन के भीतर गुटबाजी,अव्यवस्था और आपसी मतभेद जहां चरम पर हैं,वहीं अब यह आयोजन भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के घेरे में आ गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव पर भारत स्काउट एंड गाइड में रहते हुए जमीन खरीदी में बड़े घोटाले का आरोप लगाकर प्रदेश की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है।
प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि यह मामला रमन सिंह सरकार के कार्यकाल (2018-19) का है, जब गजेंद्र यादव भारत स्काउट एंड गाइड के राज्य मुख्य आयुक्त (अध्यक्ष) थे।
70 लाख की जमीन, वही खरीदार–वही विक्रेता!
कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के अनुसार भारत स्काउट एंड गाइड ने 22 एवं 24 जनवरी 2019 को राज्य कार्यालय के लिए अभनपुर क्षेत्र में दो रजिस्ट्री करवाईं।
ये दोनों रजिस्ट्री भारत स्काउट एंड गाइड के नाम पर की गईं और जमीन श्री राजेश अग्रवाल (पिता: ओमप्रकाश अग्रवाल) से खरीदी गई।
कांग्रेस का आरोप है कि —
श्री राजेश अग्रवाल उस समय भारत स्काउट एंड गाइड, छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष थे.जमीन की कुल कीमत 56.93 लाख + 13.07 लाख = 70 लाख रुपये दर्शाई गई.यानी संस्था के कोषाध्यक्ष ने स्वयं से ही संस्था को जमीन बेची.इस भुगतान से जुड़े चेक पर तत्कालीन अध्यक्ष गजेंद्र यादव के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं
वास्तविक कीमत से कहीं अधिक भुगतान का आरोप
प्रदेश कांग्रेस का दावा है कि जिस जमीन को 70 लाख रुपये में खरीदा गया, उसकी वास्तविक बाजार कीमत इससे काफी कम थी।
कांग्रेस का सवाल है कि —
आखिर इसी जमीन को खरीदने का फैसला क्यों लिया गया? जब शासकीय संस्थाओं को नया रायपुर में जमीन आवंटन का प्रावधान है, तो वहां मांग क्यों नहीं की गई? क्या इसलिए नया रायपुर नहीं चुना गया क्योंकि वहां कीमत बढ़ाकर घोटाला करना संभव नहीं था? कांग्रेस के अनुसार इस पूरे सौदे से कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष—दोनों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचा।
आरएसएस कनेक्शन और ‘छूट’ का आरोप
प्रदेश कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, आरएसएस के पूर्व प्रदेश प्रमुख बिसराराम यादव के पुत्र हैं, इसी कारण उन्हें “असीमित भ्रष्टाचार की छूट” मिली हुई है और वर्तमान भाजपा सरकार इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
जंबूरी तत्काल स्थगित करने की मांग
कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि “भारत स्काउट एंड गाइड की राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन तत्काल स्थगित किया जाए, क्योंकि इसमें भारी भ्रष्टाचार के प्रमाण सामने आ रहे हैं और आयोजन निष्पक्ष नहीं रह गया है।”
कांग्रेस के पत्रकार वार्ता में ये रहे मौजूद
इस मामले को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर,नितिन भंसाली,सत्य प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।यह जानकारी सुशील आनंद शुक्ला,अध्यक्षकांग्रेस संचार विभाग,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी की गई।