Print this page

प्रोग्राम के बीच में नाराज होकर चली गई सांसद सरेाज पाण्डेय Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ /आईआईटी के भूमिपूजन के दौरान आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान आईआईटी के डायरेक्टर रजत मूना ने राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को सुश्री की जगह गलती से श्रीमती कहकर संबोधित कर दिया, इससे नाराज होकर सांसद सरेाज पाण्डेय तुरंत कार्यक्रम छोड़कर चली गई। इस मामले में डायरेक्टर मूना ने कहा कि मुझे जानकारी नही थी कि वे अविवाहित है, इसलिए श्रीमती कह दिया । इस भूल के कारण मैं उनसे टेलिफोन से माफी मांग लूंगा।
प्रो. मूना सुश्री सरोज पाण्डेय से माफी मांगे -मुख्यमंत्री

आईआईटी प्रमुख प्रो मूना ने सांसद सरोज पाण्डेय को भूलवंश श्रीमती सरोज पाण्डेय कहने पर जब सरोज पाण्डेय बीच में ही कार्यक्रम से उठ कर चली गई। तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रो. मूना को सुश्री पाण्डेय से उनके निवास जाकर अपनी गलती के लिए माफी मांगने अनुरोध करने कहा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ