Print this page

छत्तीसगढ़ का यह थाना भारत सरकार की रैंकिंग में चौथे नंबर पर Featured

  • Ad Content 1

पूरे देश में सूरजपुर जिले का थाना झिलमिली चौथे स्थान पर
गृह मंत्रालय भारत सरकार ने जारी की सर्वश्रेष्ठ थाना की रैकिंग
डीजी छत्तीसगढ़ ने जिले के पुलिस अधीक्षक एवं कर्मचारियों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ / शौर्यपथ / सूरजपुर उत्कृष्ट पुलिस थाने 2020 भारत सरकार ने घोषित किया है। देश के 10 शीर्ष थानों में छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का ’झिलमिली थानें’ को चौथा स्थान हासिल हुआ है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा उत्कृष्ट थाना को लेकर पूरे भारतवर्ष में सर्वे कराया था और इनमें से 10 शीर्ष पुलिस थानों की रैंकिंग की गई है। इसके लिए पहले थानों में डाटा विश्लेषण, सीधी परख और मिले फीडबैक के आधार पर रैंकिंग प्रक्रिया के तहत सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रदर्शन करने वाले थानों की संक्षिप्त सूची तैयार की गई। जिसमें थाना की साफ-सफाई, रंग-रोगन, कैम्प सुरक्षा प्रबंध, पब्लिक बिहेवियर, क्वीक रिस्पांस, रिकार्ड संधारण, सीसीटीएनएस व अपराधों के समाधान के आधार पर बनाई गई।
गृह मंत्रालय ने उत्कृष्ट थाना को लेकर कराए गए सर्वे में वर्ष 2019-20 नेशनल क्राइम ब्यूरो के तय मानकों पर जिले के थाना झिलमिली ने देश के सर्वश्रेष्ठ थाना केटेगरी में चौथा स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर ’छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी’ ने ’आईजी सरगुजा श्री रतनलाल डांगी’ व ’पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा’ तथा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक कुकरेजा’ ने कहा कि यह गौरव का क्षण है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के सूरजपुर जिले के थाना झिलमिली को देशभर के सर्वश्रेष्ठ थानों में चौथा स्थान हासिल हुआ है। उन्होंने इसके लिए एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, थाना प्रभारी झिलमिली चित्ररेखा साहू सहित थाने के कर्मचारियों को बधाई दी है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ