Print this page

भाजपा को रास नही आ रहा दुर्ग की तरक्की ... Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र में 20 सालो तक भाजपा ने राज किया किन्तु इन 20 सालो में गौरव पथ के अलावा ऐसा कोई निर्माण नही दिख जिसे दुर्ग की जनता अच्छे निर्माण के तौर पर याद रखे वही ऐसे कई निर्माण हुए जो जनता के पैसे की बर्बादी के लिए जाने जाते है उन्ही निर्माणों में चौपाटी , दादा दादी पार्क , पुष्प वाटिका , फ्लावर स्ट्रीट , समृद्धि बाजार , नल घर काम्प्लेक्स , गंज पारा काम्प्लेक्स जैसे कई निर्माण है जिसमे जनता के टेक्स से मिले लाखो करोड़ो रूपये बर्बाद हुई इन निर्माणों की वर्तमान स्थिति आज किसी से छुपी नही है । शहर में ऐसे कई निर्माण में से एक निर्माण है फ्लावर स्ट्रीट का जिसका लोकार्पण तो बड़े ही धूमधाम से 2009 में हुआ किन्तु सिर्फ लोकार्पण तक ही सीमित रह गया । दुर्ग के इस फ्लावर स्ट्रीट में कभी फ्लावर दिखा हो ऐसी कोई तस्वीर शायद ही किसी के पास हो किन्तु जब इसी तथाकथित फ्लावर स्ट्रीट पर छत्तीसगढ़ की लोककला का चित्रण कर नया रूप दिया गया जो कि आज जमीनी स्तर पर नजर आ रहा किन्तु विपक्ष में बैठी भाजपा को शायद यह रास नही आ रहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक आम जनता तक पहुंचे और एक मार्ग सुसज्जित हो । दुर्ग में ऐसे कई मार्ग है जो भाजपा शासन में निर्मित हुए किन्तु रखरखाव के बदहाल व्यवस्था की मार झेल रहे जिस पर कोई सुध नही लिया गया आज अगर नई सरकार सुध ले रही तो इसमे गलत क्या ..

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ