दुर्ग / शौर्यपथ / देशबंधु पत्र समूह के प्रधान संपादक एवं वरिष्ठतम पत्रकारों में एक ललित सुरजन के निधन पर दुर्ग जिला प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि दी है। दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने कहा कि सुरजन जी के रूप में आज की पीढ़ी के युवा पत्रकारों ने एक मार्गदर्शक व पत्रकारिता जगत के आदर्श को खो दिया है। पत्रकारिता जगत में उनके अहम्यो योगदान को हमेशा याद किया जायेगा । उनका विशाल व्यक्तित्व और लेखन शैली निश्चित रूप से पत्रकारिता में संलग्न वर्तमान तथा भावी पीढ़ी का मार्गदर्शन करता रहेगा।
देशबंधु के प्रधान संपादक सुरजन जी को श्रधांजलि देते हुए दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सस्थापक सदस्य एवं शौर्यपथ दैनिक समाचार पत्र के संपादक शरद पंसारी ने कहा कि उनके व्यक्तिव से उनकी पत्रकारिता के अनुभवों को पत्रकार जगत एक आदर्श के रूप में सदैव याद करेगा सुरजन जी के रूप में पत्रकार जगत का एक सितारा सदैव नई पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा .
दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी और सदस्यों रवि सोनकर , सौरभ शर्मा , राजेन्द्र गाड़े , सुनील सोनी , अभिषेक सांवल , निशांत ताम्रकार , देवेन्द्र कुमार , मनोज देवांगन , राजेश ताती , येनु कुमार सहित अन्य सदस्यों ने ललित सुरजन के निधन को साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित कर शोकाकुल परिजनों के संबलता की ईश्वर से कामना किया है।