Print this page

निगम-मंडल की नियुक्ति को लेकर CM हाउस में बैठक जारी.. इन नामों पर हुई चर्चा Featured

  • Ad Content 1

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर आज सीएम हाउस में अहम बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए बैठक में निगम मंडल के संभावित नामों पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि यह सूची लगभग फाइनल हो गई है। इस सूची में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है,मिली जानकारी में इन नामों पर मुहर लग चुकी है और जल्द ही निगम मंडल की दूसरी सूची जारी हो जाएगी सूत्रो के अनुसार अंतिम समय मे कुछ नामो मे फेरबदल किया जा सकता है .

जिन नामो को अध्यक्ष के लिए लगभग फाइनल माना जा रहा है उसमे रायपुर से (आरपी सिंह , विनोद तिवारी ) , जांजगीर से ( मंजू सिंह ) , बिलासपुर से ( नरेंद्र बोलर ) , रायगढ़ से अनिल अग्रवाल , कोरबा से गोपाल थवाईत , महासमुंद से आलोक चंद्राकर , बस्तर से मनीष श्रीवास्तव और मलकीत सिंह गैदु , राजनांदगांव से नवाज खान , बिलासपुर से अटल श्रीवास्तव व शिव सिंह ठाकुर एवं दुर्ग से
मोहम्मद इरफान खान , अजय साहू , लक्ष्मण चंद्राकर व राजेंद्र साहू का नाम लगभग तय माना जा रहा है . अंतिम समय में फेर बदल की संभावनाओ को भी इनकार नहीं किया जा रहा किन्तु ये नाम ऐसे है जिस पर सभी की सहमती मानी जा रही है .
सूत्रों के मुताबिक इन नामों पर मुहर लग चुकी है वही इनके अलावा कई और नाम है जिन पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दूसरी सूची जारी हो सकती है।
बता दें कि निगम-मंडलों में नियुक्ति की एक सूची कांग्रेस की सर्कार बनने के लगभग डेढ़ साल बाद जारी हुई थी वही अब जबकि सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा हो चूका है तो दूसरी सूचि को सरकार जल्द से जल्द जारी करने की तैयारी में है . दूसरी सूची का कांग्रेस नेताओं को बेसब्री से इंतेजार है। नियुक्तियों के मद्देनजर बीते दिनों प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बैठक ली थी, जिसमें लंबित नियुक्तियों को जल्द से जल्द निपटाने की बात कही गई थी।

Rate this item
(2 votes)
शौर्यपथ