राजनांदगांव / शौर्यपथ / राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार बुधवार को राजनांदगांव पहुंचे। पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक भी ली, जिसमें जिले के अलावा पड़ोसी जिला कबीरधाम, महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश के आला अधिकारी भी शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने बैठक में नक्सल मोर्चे पर रणनीति बनाने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों को जड़ से खत्म करना है। यही मुख्य उद्देश्य है। अब नक्सलियों का सफाया करने की रणनीति तैयार करें।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ हर मोर्चे पर जवान बेहतर काम कर रहे हैं। सफलता भी हासिल कर रहे हैं। जिले में ही लगातार सफलता पुलिस को मिल रही है। यह बेहतर प्लानिंग और काम का नतीजा है। इसी तरह नक्सलियों का सफाया कर प्रभावित क्षेत्रों से नक्सलियों को जड़ से खत्म करने की रणनीति तैयार करना है।
विजय कुमार ने कहा कि नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए संयुक्त अभियान जरूरी है। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश सहित कबीरधाम और राजनांदगांव जिले की टीम रणनीति बनाकर संयुक्त ऑपरेशन चलाए। इससे बड़ी सफलता जरूर मिलेगी। बैठक में दुर्ग संभाग के आईजी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, एएसपी जेपी बढ़ई, कबीरधाम, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश बालाघाट के पुलिस अधिकारी सहित आइटीबीपी के आला अधिकारी भी मौजूद रहे।