Print this page

चाटुकारिता का प्रभाव में भूल गए शहीदों को भी ... ईई गोस्वामी की चाटुकारिता स्व. मोतीलाल वोरा को किया याद पुलवामा शहीदों को भूल गए .... Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग । शौर्यपथ । आज 14 फरवरी है आज से तीन साल पहले तक 14 फरवरी प्रेम का त्योहार के रूप में मनाया जाता था किन्तु 2018 के 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी कार्यवाही के दौरान देश के 40 वीर सपूत के बलिदान से पूरा देश हिल गया था और भारत मे 14 फरवरी के दिन उन 40 वीर शहीदों को याद किया जाने लगा किन्तु ये दुर्भाग्य की बात है कि आज के दिन दुर्ग निगम में आयोजित फ्लावर शो के आयोजन में आयोजन के प्रशासनिक नोडल अधिकारी ईई गोस्वामी को दुर्ग के बाबूजी स्व. मोतीलाल वोरा जी याद रहे किन्तु आज ही के दिन शहीद हुए देश के 40 वीर जवानों को भूल गए या शायद चाटुकारिता के प्रभाव में उन शहीद जवानों को याद करना उचित नही समझा । बात ईई गोस्वामी की इसलिए हो रही क्योकि इस आयोजन की सम्पूर्ण जवाबदारी ईई गोस्वामी के ऊपर है यहां की हर व्यवस्था के जिम्मेदार ईई गोस्वामी है । एक प्रशासनिक अधिकारी होते हुए भी उनका यू राजनीतिक चाटुकारिता निगम प्रशासन की छवि को धूमिल कर ही रह साथ ही शहरी सरकार और दुर्ग के लाडले विधायक के ऊपर भी विपक्ष व आम जनता द्वारा उंगली उठाने का मौका दिया जा रहा । पूरे फ्लावर शो के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा कि ये प्रोग्राम आम जनता के लिए ना होकर किसी खास को खुश करने की नियत से किया जा रहा जबकि इस कार्यक्रम में जो भी व्यय हुआ वो ईई गोस्वामी की जेब से नही निगम के राजस्व से हुआ । शायद ऐसी ही कई गलतियों को छुपाने के लिए नोडल अधिकारी गोस्वामी इस कार्यक्रम से मीडिया को दूर रखना चाहते है और कार्यक्रम से संबंधित किसी तरह की जानकारी देने से कतरा रहे है । आम जनता में चर्चा का विषय है कि दुर्ग के आदर्श नेता स्व. मोतीलाल वोरा जी के लिए एक मंच तैयार किया गया तो फिर देश के वीर सपूतों जिन्होंने देश की रक्षा की खातिर अपने प्राण न्योछावर किये उनके लिए कोई स्थान व मंच क्यो नही दिया गया क्या इसी तरह की चाटुकारिता के दम पर निगम के राजस्व का दुरुपयोग करते रहेंगे निगम कर ईई मोहनपुरी गोस्वामी क्या निगम मुखिया इंद्रजीत बर्मन मामले को संज्ञान लेंगे या मौन रहेंगे ...

Rate this item
(1 Vote)
शौर्यपथ