Print this page

प्रतिनियुक्ति में आये सहायक अभियंता पर लगा करोडो की निविदा में षड्यंत्र का आरोप कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा के सह. अभियंता की शिकायत उच्च अधिकारियो के पास Featured

  • Ad Content 1

  दुर्ग / शौर्यपथ ख़ास / दुर्ग से लगे अंजोरा पशु चिकित्सालय ( कामधेनु विश्वविद्यालय ) में प्रतिनियुक्ति पर आये सहायक अभियंता पर छत्तीसगढ़ सोशल मिडिया के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बघेल ने बड़ा आरोप लगाया और इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के कुलपति सहित मंत्रालय में की . बता दे कि सहायक अभियंता जलसंसाधन विभाग रायपुर मूल विभाग के अभियंता महेश कुमार शर्मा की प्रतिनियुक्ति कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा में प्रभारी कार्यपालन अभियंता के तौर पर हुई है . जिस पर आरोप है कि उनके द्वारा करोडो की निविदा में हेरफेर कर अपने पंसन्दीदा ठेकेदार को निविदा दिलाने का आरोप लगा है जिसकी लिखित में शिकायत सोशल मिडिया के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन बघेल ने की है . गुलशन बघेल द्वारा की गयी शिकायत पर कुलपति कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा को मय दस्तावेज की गयी .
    शौर्यपथ समाचार पत्र द्वारा जब इस विषय में कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति से जानकारी मांगी गयी तो उनके अनुसार शिकायत प्राप्त हुई है जल्द ही समिति गठित कर जाँच की बात कही गयी हफ्ते भर से ज्यादा समय होने के बाद भी जाँच समिति का गठन नहीं हुआ है . अब जबकि प्रशासनिक फेर बदल के चलते कुलपति के स्थानांतरण होने के बाद मामला कितना आगे टलेगा या नए कुलपति द्वारा जल्द जाँच समिति गठित की जायेगी ये भविष्य के गर्त में है .
    वही इस बारे में रजिस्ट्रार कामधेनु विश्वविद्यालय का कहना है कि जल्द ही टीम गठित कर जाँच की जायेगी . शासन के आलस्य पूर्ण रवैये के कारण अपनी मनमानी करने वाले और करोडो की निविदा में पक्षपात करने का आरोप झेल रहे कार्यपालन अभियंता को क्या विश्वविद्यालय प्रबंधन जांच पूरी होने तक भी महत्तवपूर्ण पद में आसीन रखेगा या जांच तक प्रभार किसी अन्य अधिकारी को हस्तांतरित करेगा . बिना ठोस कारणों से निविदा रद्द होने से कई ठेकेदार असमंजस की स्थिति में है और प्रबंधन पर जल्द जाँच कर वस्तुस्थिति को स्पष्ट करने की मांग कर रहे है .

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 27 May 2020 11:08
शौर्यपथ