दुर्ग / शौर्यपथ / माँ चाहे इंसान की हो या जानवर की उसकी जगह कोई नहीं ले सकता बिना माँ के बच्चे अपना बचपन कई विपदाओ के साथ गुजारते है ऐसे ही एक पल आया फ्लावर शो में जब दुर्ग निगम द्वारा संचालित गौठान के संचालिका गायत्री थोटे द्वारा दो बछड़ो को फ्लावर शो में लाया गया . दोनों बछड़े की माँ नहीं है इस बात की जानकारी मिलते ही दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल अपने आप को नहीं रोक पाए और उन बछड़ो के पास जा कर दुलार करने लगे एक भावुक भरे पल को कैमरे में कैद कर लिया गया .
बता दे कि नगर पालिक निगम दुर्ग के सफल फ्लावर शो के कार्यक्रम में महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा शहर के जनता के बीच शासन की गोधन योजना का मॉडल तैयार कर गौ माता के प्रति एक सदभाव संदेश प्रसारित किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में दुर्ग के पुलगांव स्थित गौठान में जन्में दो बछड़ो को गोधन न्याय योजना के स्टाल में लाया गया था । गौठान का संचालन कर रही गायत्री धोटे के द्वारा उन वचनों को पालन पोषण किया जा रहा है महापौर ने उन दोनों बछड़ों को दुलार करते हुए हर संभव मदद करने की बात कही ।