Print this page

जगदलपुर : जानिए क्यों एक पिता और पुत्री ने कोतवाली थाने में पदस्थ इस आरक्षक और बस्तर पुलिस को दिया धन्यवाद Featured

  • Ad Content 1

नरेन्द्र भवानी की रिपोर्ट --
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर पुलिस ने रविवार की रात एक बार फिर से मानवता का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग पिता और उनकी एक बेटी को सकुशल उनके घर तक पहुंचाने में मदद की है। जिसके बाद पिता और पुत्री ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद दिया है।
दरअसल, नगरनार थाना क्षेत्र के सेमरा के ग्राम चिलकुटी निवासी पीलू राम बेसरा की बेटी सुकमती शहर के मिताली चौक में स्थित एक दुकान में काम करती है। बीती शाम पीलू राम अपनी बेटी को लेने स्कूटी में जगदलपुर पहुंचा हुआ था। रात करीबन 8 बजे पिता और पुत्री दोनों स्कूटी को ढकेलते पैदल कोतवाली चौक से गुजर रहे थे। तभी चौक में खड़े एक आरक्षक रवि सरकार की नजर उन पर पड़ गई। आरक्षक ने तत्काल ही दोनों को रोककर उनकी परेशानी पूछी। जिसके बाद पिता ने आरक्षक को बताया कि रात होने के बाद उनको ठीक से दिखाई नही देता है। इसकी वजह से वह वाहन चलाने में असमर्थ है। साथ ही उनकी पुत्री को भी स्कूटी चलाना नही आता है। इस वजह से वह दोनों स्कूटी को ढकेलते हुए पैदल ही चिलकुटी अपने घर जा रहे है। मामले को गम्भीरता से भांपते हुए आरक्षक ने इसकी जानकारी कोतवाली टीआई एमन साहू को दी।
सूचना मिलते ही टीआई ने तुरंत ही पीलू राम की स्कूटी को सुरक्षित थाने के परिसर में खड़े करवाकर पेट्रोलिंग वाहन की मदद से पिता और पुत्री को एनएमडीसी चौक तक पहुंचाया। इसके बाद आरक्षक रवि सरकार ने यहां से गुजर रहे एक स्कार्पियो वाहन को रोका। आरक्षक ने स्कार्पियो वाहन के चालक को परिस्थिति का हवाला देते दोनों ही पिता और पुत्री को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने की गुजारिश की। साथ ही आरक्षक ने अपना मोबाईल नम्बर देते हुए पिता और पुत्री को घर पहुंचने के बाद जानकारी देने की विनती की। आखिरकार कुछ समय के बाद पिता और पुत्री सकुशल अपने घर पहुंच गए। घर पहुंचने के बाद उन्होंने आरक्षक को सुरक्षित घर पहुंचने की जानकारी देते हुए बस्तर पुलिस को धन्यवाद दिया है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ