दुर्ग / शौर्यपथ / मामला पाटन थाना क्षेत्र का है जहा एक परिवार का भी आने वाले समय में आत्मघाती कदम उठा सकता है, एक परिवार की 6 एकड़ जमींन धोखे से एक पॉवर ऑफ़ अटोमी में अंगूठा लगवाकर बेच दी गई, पीडि़त परिवार ने धोखा होने की जानकारी के बाद पाटन थाने में उतई से लगे ग्राम पतोरा निवासी चित्रसेन के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस आज तक चित्रसेन उसको गिरफ्तार नहीं कर पाई, जब इस मामले में हमने जानकारी जुटानी चाही तो पता चला की उस व्यक्ति के नाम से ऐसे कई प्रकरण पाटन क्षेत्र के अलग अलग थानों में दर्ज है, और लगभग सभी जगह से फ रार घोषित है, लेकिन पूछताछ में पता चला की वो तो पतोरा में ही निवास कर रहा है और 10 दिन पूर्व उसने गाव में मंडई का कार्यक्रम का आयोजन भी कराया था ! पाटन उतई क्षेत्र में ऐसे कई लोग है जो अवैध तरीके से उट-पटांग ब्याज दर से कज़ऱ् देकर भोले भाले किसानों को अपने जाल में फसा लेते है और उनको प्रताडि़त कर उनको मौत के मुहाने तक पंहुचा देते है, ऐसे लोगो पर पुलिस प्रशासन को शख्त रवैया अपनाना पड़ेगा नहीं तो आने वाले समय में ऐसी घटनायों की पुर्नावृति होती रहेगी !