Print this page

रेमडेशिविर के कालाबाज़ारी करने वाले फरार आरोपी कथित कांग्रेसी नेता की जल्द गिरफ्तारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने थाना जामुल में सौपा ज्ञापन Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / 2 दिन पहले हुए रेमडेशिविर इंजेक्शन के कालाबाज़ारी के आरोप में छावनी थाना एवं औषधि विभाग के कार्यवाही में 6 नग रेमडेशिविर के साथ एक युवक सलमान की गिरफ्तारी हुई थी वही रेमडेशिविर इंजेक्शन विक्रय हेतु देने फरार आरोपी कथित कांग्रेसी नेता जावेद अली की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आज जामुल थाना में ज्ञापन सौपा। कालाबाज़ारी के इस मामले से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन व उनके साथियों ने बताया कांग्रेसी जावेद अली व उसके साथी सलमान जैसे आपराधिक मानसिकता के लोग इस महामारी के समय मे भी आपदा को अवसर बनाकर चंद रुपयों के लिए प्राण दायक इंजेक्शन रेमडेशिविर की कालाबाज़ारी करने से बाज़ नही आ रहे है। मुख्य आरोपी जावेद अली अभी भी फरार है परंतु इसके गिरफ्तारी के माध्यम से एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ कर प्रदेश में रेमडेशिविर इंजेक्शन एव अन्य दवाइयों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
ज्ञापन सौपने वालो में जामुल प्रखंड संयोजक अजय सेन,प्रखंड अध्यक्ष मनोज साहू,प्रखंड सह संयोजक नंदन ओझा,गणेश सेन,गोविन्द ,महेंद्र कमल निषाद, रमेश सागर,नीरज साव,प्रकाश यादव,विकाश,दिनेश मिथलेश, टीकाराम सोनू पल, शिवा आदि युवा उपस्थित थे।
कांग्रेसी नेताओ के साथ फोटो खिचवा कर बताता है अपने आप को बड़ा नेता
       जामुल निवासी जावेद अली का कई कांग्रेसी नेताओ के साथ सम्बन्ध है क्षेत्र के निवासियों के अनुसार जामुल नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अविनाश के साथ गहरी दोस्ती है ऐसे कई फोटो जावेद द्वारा सोशल मिडिया में वाइरल किये गए है जिसमे जामुल नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अविन्षा के साथ गहरे रिश्ते को बयान करते है . क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री रूद्र गुरु के साथ फोटो , भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव के साथ फोटो , यूथ कांग्रेस के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के हित के लिए किये जा रहे आन्दोलन में यूथ कांग्रेस के शहीद खान के साथ फोटो , मुख्यमंत्री बघेल के साथ फोटो एवं कई नेताओ के साथ फोटो खिचवाने के शौकीन जावेद अली रुतबेदार नेता दिखाने की कई कोशिश सोशल मिडिया में कर चुके है . जावेद अली की कांग्रेस या युवा कांग्रेस में सदस्यता एवं कोई पद के बारे में जानकारी के लिए जब शौर्यपथ समाचार ने युवा कांग्रेस नेता शाहिद खान से चर्चा की तो उनके अनुसार जावेद अली युवा कांग्रेस का सदस्य ही नहीं है और कांग्रेस संगठन के किसी भी पद में नहीं है की बात कही गयी वही जामुल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा भी जानकारी प्राप्त हुई जिसके अनुसार जावेद अली का कांग्रेस संगठन में कोई सदस्यता नहीं होने की बात कही गयी . समाज में जावेद अली जैसे लोग जो बड़े बड़े नेताओ के साथ हुए अनौपचारिक भेंट को निजी भेंट या करीबी के रूप में प्रदर्शित कर आम जनता को गुमराह करते है ऐसे लोगो से समाज को और नेताओ / जनप्रतिनिधियों को भी सतर्क रहना चाहिए .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ