Print this page

जल मल उपचार प्लांट के लिए किया गया भूमिपूजन

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / वाटर एड लोकशक्ति समाज सेवी संस्था द्वारा महामाया रोड कुम्हारी वार्ड 03 में मल जल उपचार संयंत्र का भूमिपूजन गौरव शर्मा स्वास्थ्य निरीक्षक कुम्हारी की उपस्थिति में किया गया। इसमे वाटर एड के अनुराग गुप्ता, लोकशक्ति समाज सेवी संस्था के निर्देशक राजू सैमसन, संजय सूना, सुरेश कापसे, इंजीनियर हरिश साहू, प्लांट निर्माण में सहयोगी एल्फो के साइट इंजीनियर अमन, उमानचंद निकोसे एवं देवादास भारती सहित पिट एम्प्टीयर नोहर साहू उपस्थित थे। इस प्लांट का निर्माण 2030 तक कि जनसंख्या को ध्यान में रख कर प्लान किया गया है जिसके द्वारा मल जल का सुरक्षित प्रबंधन कर खाद के रूप में परिवर्तित कर उपयोग योग्य बनाने का कार्य होगा।
इसमे कुम्हारी शहरी क्षेत्र के साथ ढाबाए, मुर्रा, सुरजीडीह,सांकरा, खपरी, पंचदेवरी, कपसदा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ओडीएफ की श्रेणी में रखने के लिए यह प्लांट अत्यंत सहयोगी साबित होगा।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ