दुर्ग / शौर्यपथ / विकास कार्यों के लिए लगातार सक्रिय रहने वाले विधायक अरूण वोरा की पहल पर वाय शेप ओवरब्रिज में 50 लाख की लागत से माइक्रो सरफेसिंग डामरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि पुलगांव नाला ब्रिज, वायशेप ब्रिज में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वोरा ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के ब्रिजों में सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु आवश्यक कार्यों के लिए राशि मांगी थी .
जिसके बाद वायशेप व धमधा नाका ओवरब्रिज में डामरीकरण एवं प्रोटेक्टिव जाली लगाने के कार्य के अतिरिक्त पुलगांव नाला ब्रिज में मार्ग विभाजक निर्माण हेतु 2.06 करोड़ रुपए स्वीकृति मिली थी। लंबे समय से दोनों ओवरब्रिज की मरम्मत की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। विधायक ने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है प्रोटेक्टिव जाली एवं माइक्रो सरफेसिंग डामरीकरण कार्य शुरू हो गया है। काम पूरा होने पर यहां आवागमन में सुविधा होगी। धमधानाका ओवरब्रिज का निर्माण लगभग तीन दशक पहले किया गया है।
ओवरब्रिज के सभी संधारण कार्यों में लोगों की सुरक्षा की अनदेखी नहीं होना चाहिए। साथ ही उन्होंने धमधा नाका में प्रोटेक्टिव वाल सुरक्षित एवं मजबूत बनाने के लिए विभागीय आदेश जारी करने कलेक्टर से आग्रह किया है।