Print this page

क्या आप भी हैं कॉफी लवर? भारत की इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें रुख

  • Ad Content 1

   शौर्यपथ / कॉफी चाहने वालों के लिए एक कप कॉफी चाहें वे ज्यादा मीठी, डिकैफिनेटेड या कोल्ड हो, सुस्त महसूस किए बिना आपको पूरे दिन के लिए सेट कर देती है। कॉफी की ज्यादा मात्रा सेहत के लिए हानीकारक भी हो सकती है। लेकिन जब कोई सही लिमिट में पीता है तो यह किसी दवाई से कम नहीं होती है। यह अल्जाइमर, डिमेंशिया और पार्किंसंस बीमारी को कम कर सकता है। साथ ही हार्मोन एपिनेफ्रीन को बढ़ाने में मदद करता है। हालांकि क्या आपने कभी सोचा है कि क्या होगा जब आप कॉफी को वहां बैठ कर एंजॉय करें, जहां से वह आई है। तो चलिए जानते हैं भारत में कॉफी लवर्स के लिए देखने लायक जगह।
1) कूर्ग, कर्नाटक
     यह कई कॉफी बागानों का घर है, जो अरेबिका और रोबस्टा का उत्पादन करते हैं। अगर आप बेरी लेने के लिए जाना चाहते हैं तो नवंबर का महीना बेहतरीन है। आप यहां पर शहद भी ट्राई कर सकते हैं।
2)  चिकमगलूर, कर्नाटक
     कुर्द से कुछ घंटों की दूरी पर यहां ब्रिटिश राज के दौरान भारत में पहली बार कॉफी की शुरूआत हुई थी। चिकमगलूर भारत के उच्पादन में सबसे बड़े कॉन्ट्रीब्यूटर में से एक हैं।
3) यरकौड, तनमिल नाडू
      इस जगह को दक्षिण भारत का गहना कहा जाता है क्योंकि यहां कई कॉफी के बागान हैं।इतना ही नहीं यह एमएसपी कॉफी का भी घर है, जो अब तक का पहला भारतीय स्वामित्व कॉफी बागान है।
4) वायनाड, केरल
   ये भी भारत के कॉफी जगहों में से एक है। जहां आप कॉफी के हरे भरे बागानों का लुफ्त उठा सकते हैं।
5) अराकू, आंध्र प्रदेश
      यहां हजारों आदिवासी कॉफी की खेती का हिस्सा हैं। अगर आप अराकू में हैं तो स्थानीय लोगों द्वारा उगाई जाने वाली जैविक कॉफी के एक ब्रांड अराकू एमराल्ड की एक अद्भुत कॉफी का स्वाद जरूर चखें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 18 October 2021 15:21
शौर्यपथ